डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड के बरियारपुर पश्चिमी पंचायत भवन पर आयोजित आमसभा में जीपीडीपी के लिए पंचायत के विकास योजनाओं का चयन किया गया। प्रभारी मुखिया रामचंद्र महतो राकेश की अध्यक्षता में आयोजित आमसभा में सर्वप्रथम मुखिया ने बैठक की औचित्य से ग्रामीणों को अवगत कराया । पंचायत सचिव ने लोगों से अपने-अपने वार्ड और मोहल्ले में विकास योजनाओं का नाम प्रस्तावित करने को कहा ।
पंचायत के सभी वार्डो से सड़क गली नाली, सोखता निर्माण, सेनेटरी पैड मशीन , पेयजल के लिए आर ओ ,जिम, खेल का मैदान, वृक्षारोपण से संबंधित विभिन्न योजनाओं का प्रस्ताव संकलित किया गया। सभा में वृद्धा पेंशन ,प्रधानमंत्री आवास ,कबीर अंकित योजना ,कन्या विवाह ,राशन कार्ड ,कबीर अंत्येष्टि योजना ,आयुष्मान कार्ड योजना एवं अन्य कल्याणकारी तथा विकास योजनाओं के बारे में अधिकारियों एवं कर्मीयों ने लोगों को जानकारी दिया। मुखिया ने अधिक लोगों को सरकारी योजना लाभ पहुंचाने का निर्देश कर्मियों को दिया।
मौके पर पंचायत सचिव चंद्रशेखर पासवान, कनीय अभियंता विकास कुमार ,कार्यपालक सहायक राम पदारथ मांझी, रोजगार सेवक मिथिलेश कुमार, किसान सलाहकार रंजीत राम ,वार्ड सदस्य चंद्रशेखर चौधरी ,सुनील कुमार, विमला देवी ,चंदा कुमारी ,सीमा देवी एवं दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट