डीएनबी भारत डेस्क
बिहार के समस्तीपुर जिले में स्थित गैलवे फ्रेंचाइजी जी.बी. एसोसिएट के द्वारा गैलवे एजुकेशन डे का आयोजन किया गया। इस ट्रेनिंग सेशन में जोनल हेड एवं स्टार जी.डी.डी. सनमोल कुमार ने गैलवियंस को अलग¬अलग विषयों पर आधारित ट्रेनिंग प्रदान की।
इस दौरान उन्होंने गैलवे बिज़नेस में स्वयं की सफलता भरी शेयरिंग सुनाकर गैलवियंस में जोश एवं ऊर्जा का संचार किया।इस मौके पर फ्रेंचाइजर गुड्डू कुमार, गैलवे लीडर्स आर्यन कुमार, चंदन कुमार ने भी गैलवियंस को ट्रेनिंग प्रदान की। ट्रेनिंग सेशन में वी.सी. सदस्य सुनील कुमार, राजाराम, करण मुरारी, संजय, सुभाष एवं शशि समेत कई गैलवियंस मौजूद रहे।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट