Header ads

गैलवे फ्रेंचाइजी जी.सी एसोसिएट के माध्यम से गैलवे एजुकेशन डे का हुआ आयोजन

DNB BHARAT DESK

 

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार के समस्तीपुर जिले में स्थित गैलवे फ्रेंचाइजी जी.बी. एसोसिएट के द्वारा गैलवे एजुकेशन डे का आयोजन किया गया। इस ट्रेनिंग सेशन में जोनल हेड एवं स्टार जी.डी.डी. सनमोल कुमार ने गैलवियंस को अलग¬अलग विषयों पर आधारित ट्रेनिंग प्रदान की।

गैलवे फ्रेंचाइजी जी.सी एसोसिएट के माध्यम से गैलवे एजुकेशन डे का हुआ आयोजन 2इस दौरान उन्होंने गैलवे बिज़नेस में स्वयं की सफलता भरी शेयरिंग सुनाकर गैलवियंस में जोश एवं ऊर्जा का संचार किया।इस मौके पर फ्रेंचाइजर गुड्डू कुमार, गैलवे लीडर्स आर्यन कुमार, चंदन कुमार ने भी गैलवियंस को ट्रेनिंग प्रदान की। ट्रेनिंग सेशन में वी.सी. सदस्य सुनील कुमार, राजाराम, करण मुरारी, संजय, सुभाष एवं शशि समेत कई गैलवियंस मौजूद रहे।

- Advertisement -
Header ads

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article