जनता के समस्याओं को प्रखण्ड स्तर पर सुनकर निष्पादन करें सम्बंधित अधिकारी – तुषार सिंगला

DNB Bharat Desk

बरौनी प्रखण्ड मुख्यालय में आयोजित जनता दरबार में पहुंचे डीएम तुषार सिंगला समेत समस्त जिला प्रशासन

डीएनबी भारत डेस्क

बरौनी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित कारगिल शहीद निरज स्मृति सभागार में सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम जनता दरबार में जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला सहित समस्त जिला प्रशासन पहूंच कर जनता, जनप्रतिनिधि एवं पार्टी व संगठनिक कार्यकर्ताओं की समस्याओं को जाना। तथा स्थानीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रखण्ड स्तर पर पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए। उनकी हर समस्याओं को सुनने का काम करें अधिकारी। ताकि पीड़ितों को अनुमंडल एवं जिला मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े। हालांकि जनता दरबार में रहे अव्यवस्था पर भी स्थानीय पदाधिकारियों का जमकर क्लास लगाया।

जनता के समस्याओं को प्रखण्ड स्तर पर सुनकर निष्पादन करें सम्बंधित अधिकारी - तुषार सिंगला 2वहीं केशावे पंचायत समिति सदस्य डॉ रजनीश कुमार ने डीएम को अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुए कहा कि उलाव हवाई अड्डा का नाम राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर हवाई अड्डा केशावे किया जाए। केशावे पंचायत में जल नल योजना के तहत नल से जल की निकासी नहीं होती है। सड़क को तोड़ दिया गया है बनाया नहीं गया।नल जल योजना सहुरी, पपरौर, सहित अन्य कई पंचायत,नप बीहट क्षेत्र में नल जल योजना के तहत पानी नहीं चल रहा है। उन्होंने कहा कि केशावे,मोसादपुर, महना,नुरपुर,पपरौर पंचायत में आईओसीएल या कारखाने से हम सब जहर पी रहे हैं।

- Sponsored Ads-

जनता के समस्याओं को प्रखण्ड स्तर पर सुनकर निष्पादन करें सम्बंधित अधिकारी - तुषार सिंगला 3इन सभी पंचायतों में सीआरएस फंड के तहत शुद्ध पेयजल,दवा सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। बरौनी प्रखंड मुख्यालय परिसर में सीडीपीओ कार्यालय लाया जाए।जो बगल में भाड़े पर चल रहा है। पपरौर मुखिया प्रतिनिधि अरविन्द कुमार राय ने कहा कि फोरलेन सड़क पर निर्मित नाला का पानी पपरौर पंचायत की सड़कों पर बह रहा है। पिपरा देवस मुखिया प्रतिनिधि कौशल किशोर सिंह ने कहा कि बरौनी डेयरी के द्वारा एक सौ एकड़ भूमि जलजमाव से प्रभावित हैं। बरौनी डेयरी द्वारा किसानों को मुआवजा नहीं दिया जा रहा है।नप बीहट क्षेत्र में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र एवं विधवा पेंशन योजना को लेकर राकेश कुमार ने आवेदन दिया।

जनता के समस्याओं को प्रखण्ड स्तर पर सुनकर निष्पादन करें सम्बंधित अधिकारी - तुषार सिंगला 4नप बीहट वार्ड संख्या 36 मल्हीपुर में बनकर तैयार स्वास्थ केन्द्र को चालू करने का निर्देश दिया गया है। रिफाइनरी रोड से एनटीपीसी बरौनी द्वारा निकले ऐश यार्ड की ढुलाई के दौरान छाय उड़ने से लोगों को परेशानी हो रही है।जनता दरबार के बाद डीएम को महादलित परिवार के लोगों द्वारा बसाने को लेकर घेरा लेकिन डीएम ने सदर एसडीओ को इस मामले को देखकर इन सभी को बसाने का निर्देश देते हुए निकल गए।सदर एसडीओ ने सभी महादलित परिवार जो प्रखंड मुख्यालय परिसर में रहते हैं।उनको रहने हेतु आवास व भूमि दिया जाए।

जनता के समस्याओं को प्रखण्ड स्तर पर सुनकर निष्पादन करें सम्बंधित अधिकारी - तुषार सिंगला 5मौके पर सदर एसडीओ राजीव कुमार, डीसीएलआर ऐश्वर्य कश्यप, सदर डीएसपी टू भास्कर रंजन, सिविल सर्जन डा प्रमोद कुमार सिंह, लोक शिकायत पदाधिकारी सुजय कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सोमनाथ सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी पूजा कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव, ओएसडी किशन कुमार, जिला योजना पदाधिकारी प्रसून्न, बरौनी प्रखंड प्रमुख अनीता देवी, नप बीहट के मुख्य पार्षद बबीता देवी, बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार, सीओ सूरज कान्त, राजस्व पदाधिकारी विनीता चित्रा, पंचायती राज पदाधिकारी रिमझिम गुड़िया, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दीपक भारद्वाज, बरौनी पीएचसी प्रभारी डा संतोष कुमार झा, मनरेगा पदाधिकारी मुकेश, प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार सिंह सहित कई विभाग के पदाधिकारी, मुखिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article