अपर महाप्रबंधक ने किया समस्तीपुर मंडल में क्राउड मैनेजमेंट संबंधित तैयारियों की समीक्षा

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

सोमवार को श्री अमरेंद्र कुमार, अपर महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर समस्तीपुर मंडल के एक दिवसीय दौरे पर पहुँचे। अपने निरीक्षण क्रम में अपर महाप्रबंधक महोदय ने सर्वप्रथम समस्तीपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर आगामी छठ महापर्व के दौरान होने वाले अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के संबंध में मंडल द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।

अपर महाप्रबंधक ने किया समस्तीपुर मंडल में क्राउड मैनेजमेंट संबंधित तैयारियों की समीक्षा 2इसी क्रम में उन्होनें समस्तीपुर स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया एवं स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। अपर महाप्रबंधक महोदय स्टेशन स्थित संयुक्त क्रू लॉबी पहुँच कर वहाँ रनिंग कर्मचारियों हेतु उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया तथा मौके पर मौजूद लोको पायलटों से वार्ता की। अपने निरीक्षण क्रम में अपर महाप्रबंधक महोदय ने मंडलीय रेलवे अस्पताल के नये रेनोवेटेड वार्ड का उद्घाटन किया तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।

- Sponsored Ads-

अपर महाप्रबंधक ने किया समस्तीपुर मंडल में क्राउड मैनेजमेंट संबंधित तैयारियों की समीक्षा 3इसके उपरान्त अपर महाप्रबंधक महोदय मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पहुँचे जहाँ मंडलीय सभा कक्ष ‘‘मंथन’’ में श्री सुरेश कुमार पासवान, प्रधान मुख्य यांत्रिक अभियंता, पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर, श्री विनय श्रीवास्तव, मंडल रेल प्रबंधक एवं अन्य अधिकारियों के साथ चल रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह से संबंधित बैठक की तथा सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि विषय पर मार्गदर्शन किया ।

 समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article