बेगूसराय में वीडियो वायरल को पुलिस ने सत्यापित कर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला किया दर्ज

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय में वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है एवं जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इसी क्रम में बेगूसराय सदर के डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो वायरल वीडियो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पसपुरा निवासी तूफानी सिंह के पुत्र शिवम कुमार के रूप में चिन्हित किया गया है ।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में वीडियो वायरल को पुलिस ने सत्यापित कर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला किया दर्ज 2फिलहाल शिवम कुमार के ऊपर आर्म्स एक्ट सहित सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी गई है तथा शिवम कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है । दरअसल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पसपुरा निवासी शिवम कुमार के द्वारा सरेआम हथियार हाथ में लेकर कई महिलाओं को धमकाया जा रहा था तथा जान से मारने की धमकी दी जा रही थी।

बेगूसराय में वीडियो वायरल को पुलिस ने सत्यापित कर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला किया दर्ज 3 वायरल वीडियो सामने आने के बाद सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह अनुमान लगाया जा रहा है कि गांव में बर्चस्व कायम करने एवं लोगों पर अपना दहशत बनाने के लिए शिवम कुमार के द्वारा हथियार लहराकर धमकी दी जा रही थी और उसी वक्त किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।जिसके बाद पुलिस के द्वारा यह कार्रवाई की गई है ।

Share This Article