बिहार में BPSC RE EXAM को लेकर विरोध प्रदर्शन, हिलसा में मुख्य सड़क जाम
डीएनबी भारत डेस्क
बिहार/नालंदा- BPSC RE EXAM को लेकर पप्पू यादव जी और युवा नेता राजू दानवीर जी के आह्वान पर आज राज्य भर में सड़क जाम का अभियान चलाया गया। आज हिलसा में भी युवाओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्य सड़क को जाम कर दिया।
प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार से BPSC RE EXAM को लेकर अपने जायज मांगों को उठाया। उनका कहना था कि BPSC परीक्षा में हुई अनियमितताओं को लेकर न्याय मिलना चाहिए और पुनः परीक्षा (RE EXAM) आयोजित की जानी चाहिए।विरोध प्रदर्शन के दौरान सड़क जाम से यातायात प्रभावित हुआ, और स्थानीय प्रशासन द्वारा स्थिति को संभालने के लिए प्रयास किए गए।
प्रदर्शनकारी शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, और उनका कहना था कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे।
डीएनबी भारत डेस्क