Header ads

समस्तीपुर: बिहार के पुर्व शिक्षा मंत्री स्व अनुग्रह नारायण सिंह की 24 वीं पुण्यतिथि मनाई गई

DNB BHARAT DESK

कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मो० अबू तमीम ने किया

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री एवं जिला कांग्रेस कमिटी के लंबे समय तक रहे अध्यक्ष स्व० अनुग्रह नारायण सिंह की 24वीं पुण्यतिथि समस्तीपुर ज़िला काँग्रेस कमिटी कार्यालय में मनाया गया। इसकी अध्यक्षता ज़िला काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मो० अबू तमीम ने किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री तमीम ने उन्हें एक महान शिक्षा प्रेमी की संज्ञा दी तथा कहा कि उन्होने कई शिक्षण संस्थानों की स्थापना की और उनका संचालन किया।

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व महासचिव श्री रामकलेवर प्रसाद सिंह ने कहा कि वे केवल कॉंग्रेस के वफादार सिपाही ही नहीं बल्कि देश में सहकारिता के मेरुदण्ड थे। उन्होने सहकारिता के माध्यम से आम आदमी के विकासात्मक प्रक्रिया को संचालित करने पर बल दिया था। गौरतलब है कि स्व० अनुग्रह बाबू समस्तीपुर ज़िला के स्थापना साल से लगातार 27 वर्षों तक ज़िला काँग्रेस के अध्यक्ष बने रहे ।

- Advertisement -
Header ads

समस्तीपुर: बिहार के पुर्व शिक्षा मंत्री स्व अनुग्रह नारायण सिंह की 24 वीं पुण्यतिथि मनाई गई 2वर्ष 1986 में शिक्षा मंत्री बनने के बाद मोहिउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्र में अनेकों शिक्षण संस्थानों को स्थापित करा कर शिक्षा का अलख जगाया। वे राजनीति के अजात शत्रु थे। इस अवसर पर उपस्थित कॉंग्रेसजनों एवं सहकारिता प्रेमियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का आह्वान किया ताकि आगामी चुनाव में काँग्रेस को सफलता मिल सके।

उनके कार्यकाल में समस्तीपुर ज़िला से छ: विधायक विजयी हुए थे। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष विजय शंकर शर्मा, विशेश्वर राय, महासचिव मुकेश कुमार चौधरी, सुनील पासवान, जिला कांग्रेस एस०सी० विभाग के अध्यक्ष कामेश्वर पासवान, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष देवीता कुमारी गुप्ता, विश्वनाथ सिंह हजारी, बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव मो० मोहिउद्दीन, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रितेश कुमार चौधरी, उधय शंकर सिंह, मो० इशाक, असुमित कुमार आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article