जिला परिषद अपनी पांच सुत्रीय मांग को लेकर आगामी 29 अप्रैल को करेंगे समाहरणालय पर धरना प्रदर्शन

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिला परिषद में हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब एक बार फिर जिला परिषद सदस्य आंदोलन के मूड में है और इसको लेकर गुरूवार को लगभग 10 जिला परिषद सदस्यों की समिति ने एक प्रेस वार्ता कर जिला परिषद प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही साथ उन्होंने कहा है कि यदि उनकी पांच सूत्री मांगों पर प्रशासन गंभीरता नहीं दिखाएगी तो 29 अप्रैल से जिला परिषद सदस्य आम जनता के साथ समाहरणालय के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

- Sponsored Ads-

जिला परिषद अपनी पांच सुत्रीय मांग को लेकर आगामी 29 अप्रैल को करेंगे समाहरणालय पर धरना प्रदर्शन 2इस संबंध में जिला परिषद सदस्य अमित देव ने बताया की जिला परिषद विकास राशि का समान रूप से बंटवारा सभी क्षेत्रों में नहीं किया जाता है इसको समान रूप से बटवारा किया जाए। साथ ही साथ जिला परिषद की जो निजी आय है उसके आय और व्यय का खुलासा किया जाए। साथ ही साथ आरोप लगाया गया है कि जिला परिषद सदन में महिला सदस्यों के साथ कुछ जिला परिषद सदस्यों के द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाते हैं उन पर रोक लगाई जाए एवं महिला जिला परिषद सदस्य स्वयं बैठक में शामिल हो ना कि उनके प्रतिनिधि या पति ।

जिला परिषद अपनी पांच सुत्रीय मांग को लेकर आगामी 29 अप्रैल को करेंगे समाहरणालय पर धरना प्रदर्शन 3क्योंकि कई ऐसे जिला परिषद महिला सदस्य के पति है जो अपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं तथा उनके द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता है । अमित देव ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि पिछले दिनों उन पर जानलेवा हमला किया गया लेकिन अब तक प्रशासन के द्वारा आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है और आरोपी अभी भी जिला परिषद की बैठक में शामिल हो रहे हैं। इस पर भी रोक लगाई जाए। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि जिला परिषद में कई ऐसे मामले हैं जिनका निराकरण गंभीरता से करना जरूरी है ।

Share This Article