डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिला परिषद में हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब एक बार फिर जिला परिषद सदस्य आंदोलन के मूड में है और इसको लेकर गुरूवार को लगभग 10 जिला परिषद सदस्यों की समिति ने एक प्रेस वार्ता कर जिला परिषद प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही साथ उन्होंने कहा है कि यदि उनकी पांच सूत्री मांगों पर प्रशासन गंभीरता नहीं दिखाएगी तो 29 अप्रैल से जिला परिषद सदस्य आम जनता के साथ समाहरणालय के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

इस संबंध में जिला परिषद सदस्य अमित देव ने बताया की जिला परिषद विकास राशि का समान रूप से बंटवारा सभी क्षेत्रों में नहीं किया जाता है इसको समान रूप से बटवारा किया जाए। साथ ही साथ जिला परिषद की जो निजी आय है उसके आय और व्यय का खुलासा किया जाए। साथ ही साथ आरोप लगाया गया है कि जिला परिषद सदन में महिला सदस्यों के साथ कुछ जिला परिषद सदस्यों के द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाते हैं उन पर रोक लगाई जाए एवं महिला जिला परिषद सदस्य स्वयं बैठक में शामिल हो ना कि उनके प्रतिनिधि या पति ।
क्योंकि कई ऐसे जिला परिषद महिला सदस्य के पति है जो अपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं तथा उनके द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता है । अमित देव ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि पिछले दिनों उन पर जानलेवा हमला किया गया लेकिन अब तक प्रशासन के द्वारा आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है और आरोपी अभी भी जिला परिषद की बैठक में शामिल हो रहे हैं। इस पर भी रोक लगाई जाए। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि जिला परिषद में कई ऐसे मामले हैं जिनका निराकरण गंभीरता से करना जरूरी है ।
डीएनबी भारत डेस्क