सेवानिवृत्त शिक्षिका के सम्मान में के विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित

DNB BHARAT DESK

भगवानपुर प्रखंड कालोनी मिडिल स्कूल भगवानपुर में गुरुवार को अवकाश प्राप्त शिक्षिका सरोज कुमारी के सम्मान में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक मो रईस उद्दीन ने की। जबकि मंच संचालन प्रिया आनंद ने की। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नही होते।वे सदैव पठन पाठन से जुड़े रहते हैं।

- Sponsored Ads-

सेवानिवृत्त शिक्षिका  को विद्यालय परिवार की ओर से अंगवस्त्र, फूलमाला व देकर सम्मानित किया।  वक्ताओं ने कहा कि सेवानिवृत्त होना एक नियत प्रक्रिया है, जिसके अंतर्गत सरोज जी ने अपने सेवा को सम्पूर्णता को प्राप्त किया।विद्यालय एक परिवार होता है, जिसमें शिक्षक, अभिभावक और छात्र छात्राओं के बीच समन्वय स्थापित कर एक बेहतर भविष्य का निर्माण किया जाता है।

सेवानिवृत्त शिक्षिका के सम्मान में के विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित 2सम्मान समारोह में बीपीएम विवेक कुमार,एमडीएम बीआरपी मो दाउद आलम, बीआरपी सुर्यनारायण महतो, मणिमाला कुमारी, शिक्षक पूनम कुमारी, गणेश राम, अदिति, नन्द कुमार, अशोक कुमार सिंह,अदिति,रीता आदि उपस्थित थे।

Share This Article