डीएनबी भारत डेस्क
उत्तर वाहिनी पतित पावनी गंगा नदी तट के सिमरिया धाम में शनिवार को आधा दर्जन से अधिक विदेशी सैलानियों का जत्था एक बार फिर कोलकाता क्रूज पर सवार होकर कल कल छल छल करती गंगा की लहरों पर सवार होकर सिमरिया धाम पहुंची। सिमरिया धाम में गंगा नदी तट, नवनिर्मित सीढ़ी घाट घूमते हुए सभी सर्वमंगला आश्रम सिमरिया काली धाम पहुंचे।

जहां पर स्वामी चिदात्मन जी महाराज, रविन्द्र ब्रह्माचारी जी के द्वारा मेकिंग क्रिस्टीना,यूनाइटेड स्टेट,जेम्स एरिक यूनाइटेड किंगडम,मार्टिन लूसी,यूनाइटेड किंगडम, फ्रांसीस आंद्रे मारी,फ्रांस,मार्टिन मैरी सिमोन,फ्रांस,बरबरा मैनर्स थाईलैंड को चादर ओढ़ाकर स्वागत किया गया। विदित हो कि विगत एक माह में तीसरी बार विदेशी सैलानियों का जत्था सिमरिया धाम एवं सर्वमंगला आश्रम सिमरिया काली धाम में पधार चुके हैं।
इस दौरान विदेशी सैलानी स्वामी चिदात्मन जी महाराज से सनातन धर्म का उत्थान कैसे हुआ और इसका उद्देश्य क्या था इसके बारे में जानकारी ली। गाइड दीपक मिश्रा ने बताया कि सभी विदेशी सैलानी कोलकाता से क्रूज़ से बनारस की यात्रा पर निकले हैं। इसी दौरान सिमरिया धाम में रुककर भ्रमण किया। इसके बाद जत्था बनारस के लिए रवाना हो गया। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी नीलमणि, राम, लक्ष्मण, श्याम सहित अन्य मौजूद थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट