बस स्टैंड तक विदाई यात्रा निकाल लगाए जयकारे।
इस्लामपुर प्रखंड के उत्क्रमित ग्रामीण मध्य विद्यालय शिशु कल्याण केंद्र का मामला

डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा जिले के इस्लामपुर प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिशु कल्याण केंद्र की सामाजिक विज्ञान की अध्यापिका संयुक्ता मैडम को उनके अंतिम कार्य दिवस पर बच्चों ने भावभीनी विदाई दी। 2019 से विद्यालय में सेवाएं दे रहीं संयुक्ता मैडम बच्चों के बीच बेहद लोकप्रिय थीं और उनके साथ गहरा भावनात्मक रिश्ता बना चुकी थीं।
संयुक्ता मैडम का चयन प्रधान शिक्षिका के पद पर हुआ है, जिसके तहत अब उन्हें इस्लामपुर प्रखंड छोड़कर बिहारशरीफ के हरगावां पंचायत स्थित उर्दू प्राथमिक विद्यालय में योगदान देना है। जैसे ही बच्चों को उनके स्थानांतरण की खबर मिली, पूरे विद्यालय में शोक की लहर दौड़ गई। बच्चों ने अपनी प्रिय शिक्षिका को विदा करने के लिए इस्लामपुर बाजार से बस स्टैंड तक जुलूस निकाला। इस दौरान बच्चे “मैडम जिंदाबाद” और अन्य नारों के साथ उन्हें अलविदा कहते नजर आए।
सभी की आंखें नम थीं और विदाई का यह दृश्य भावुक कर देने वाला था। इन दिनों इस विदाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बच्चे शिक्षिका के साथ जुलूस निकालते हुए और जयकारों के बीच बस स्टैंड तक उन्हें सी-ऑफ करते दिखाई दे रहे हैं। शुरुआत में वीडियो देखकर ऐसा लगता है मानो कोई विरोध मार्च हो रहा हो, लेकिन असल में यह दृश्य बच्चों के अपनी प्रिय शिक्षिका के प्रति प्रेम और लगाव का प्रतीक है।
डीएनबी भारत डेस्क