समस्तीपुर: होली और जुम्मा एक साथ होने पर सियासी हंगामा काफी तेज

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर:होली और जुम्मा एक साथ होने पर सियासी हंगामा काफी तेज हो गया है। भारतीय जनता पार्टी के विधायक हरिभूषण बचौल ठाकुर ने होली पर मुसलमानों को घर से बाहर न निकलने की नसीहत दे दी थी। जिसपर सियासत और भड़क गयी है. हरिभूषण बचौल ठाकुर के बयान के बाद दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने भी भड़काऊ बयां देते हुए कहा है कि जुमे की नमाज के लिए होली को डेढ़ घंटे तक रोक दिया जाए। दोनों ही नेताओं के बयानों पर बिहार में खूब सियासत में बवाल मचा हुआ है।

इस बीच राष्ट्रीय जनता दल के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि बचौल हो या अंजुम आरा, जो भी गलत बोलता है। उसे उलटा टांग देना चाहिए। बिहार विधानसभा में आरजेडी के मुख्य सचेतक शाहीन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जो हमारी एकता और भारतीय संविधान की व्यवस्था के खिलाफ बोलता है, उसे उलटा टांग देना चाहिए। ऐसे लोगों पर एफआईआर करके उन्हें जेल की चारदिवारी में बंद कर देना चाहिए। वहीं उन्होंने यह दावा किया कि आरजेडी नेता तेजस्वी की बढ़ती लोकप्रियता के चलते भारतीय जनता पार्टी के लोग घबरा गए हैं, इसलिए वो घबराकर कुछ भी बयानबाजी कर रहे हैं।

समस्तीपुर: होली और जुम्मा एक साथ होने पर सियासी हंगामा काफी तेज 2अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि तमाम सर्वे रिपोर्ट में पता चल रहा है कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। इस मुद्दे को भ्रमित करने के लिए बाबाओं को बिहार भेजा जा रहा है। साथ ही केंद्रीय मंत्री और गृह मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री और आरएसएस प्रमुख तक राज्य का दौरा कर रहे हैं। जिसका सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक ताकत को मजबूत करने का जरिया।

Share This Article