समस्तीपुर: रामनवमी जुलूस को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था की जारी हुई एडवाइजरी

DNB BHARAT DESK

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर : रामनवमी शोभा यात्रा जुलूस को लेकर यातायात पुलिस ने रूट एडवाइजरी जारी की है। यातायात थानाध्यक्ष सुनील कांत ने बताया कि रूट प्लान सोमवार को प्रभावी रहेगा। यात्रियों एवं वाहन चालकों से वैकल्पिक मार्गों के माध्यम से यात्रा करेंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा एवं यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन व नियंत्रण को लेकर शहर में सोमवार को अग्निशमन, एम्बुलेंस, न्यायिक कार्य से जुड़े वाहनो को छोड़कर अन्य सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

समस्तीपुर: रामनवमी जुलूस को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था की जारी हुई एडवाइजरी 2इस संबंध में यातायात थानाध्यक्ष सुनील कांत के अनुसार चीनी मिल चौक, स्टेशन रोड, गोला रोड, बंगाली टोला, पुरानी दुर्गास्थान, बहादुरपुर, भूतनाथ मंदिर, हनुमान मंदिर, गणेश चौक, मगरदही घाट तक किसी प्रकार के वाहन का परिचालन सुबह 11 बजे से शाम 8 बजे तक वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग किया जाएगा।

Share This Article