नालंदा: अलग अलग सड़क हादसे में किसान समेत दो लोगो की मौत,एक बुरी तरह जख्मी

DNB BHARAT DESK

नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के पास सरमेरा बिहटा स्टेट हाईवे सड़क मार्ग पर सड़क हादसे में मामा की मौत हो गई जबकि भांजा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि अपने ही चचेरे भाई को मोटरसाइकिल से छोड़ने के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान झरझरिया वाहन पर लोड बांस बीच सड़क पर गिरा गया।

- Sponsored Ads-

नालंदा: अलग अलग सड़क हादसे में किसान समेत दो लोगो की मौत,एक बुरी तरह जख्मी 2जिससे पीछे से आ रही मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें भांजा संदीप कुमार जख्मी हो गया जबकि मामा कृष्ण कुमार की मौत हो गई।इसी तरह हरनौत थाना क्षेत्र के रूपसपुर गांव के पास फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से किसान मुकेश चौधरी की मौत हो गई।

बताया जाता है कि किसान खेत पटवन कर लौट रहा था तभी सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन कर रही है।

Share This Article