डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के पास सरमेरा बिहटा स्टेट हाईवे सड़क मार्ग पर सड़क हादसे में मामा की मौत हो गई जबकि भांजा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि अपने ही चचेरे भाई को मोटरसाइकिल से छोड़ने के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान झरझरिया वाहन पर लोड बांस बीच सड़क पर गिरा गया।
जिससे पीछे से आ रही मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें भांजा संदीप कुमार जख्मी हो गया जबकि मामा कृष्ण कुमार की मौत हो गई।इसी तरह हरनौत थाना क्षेत्र के रूपसपुर गांव के पास फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से किसान मुकेश चौधरी की मौत हो गई।
बताया जाता है कि किसान खेत पटवन कर लौट रहा था तभी सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन कर रही है।
डीएनबी भारत डेस्क