बरौनी में पंसस की बैठक आयोजित, दुकान भाड़ा संबंधी पूर्व पारित प्रस्ताव पांच सौ रुपया प्रतिमाह लागू किया जाए।
डीएनबी भारत डेस्क
सोमवार को बरौनी प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित शहीद नीरज स्मृति सभागार में पंचायत समिति सदस्य की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अनीता देवी ने किया। बैठक मेंबरौनी प्रखंड के बभनगामा पंचायत में कुमभ्रा रोड जो मोहनपुर सीमा तक जाता है। इस जर्जर सड़क की अविलंब निर्माण करने की मांग की गई है। जबकि पूर्व की बैठक में निर्णय लिया गया है। पंसस सदस्य डा रजनीश कुमार ने बताया कि बैठक में बताया गया कि बैठक के प्रस्ताव की प्रति एक सप्ताह के अंदर जनप्रतिनिधि को उपलब्ध कराया जाए। दुकान भाड़ा संबंधी पूर्व पारित प्रस्ताव पांच सौ रुपया प्रतिमाह लागू किया जाए।
प्रखंड में किसी भी आवेदन पर मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य की अनुशंसा आवश्यक किया जाए । वहीं बैठक में प्राथमिक विद्यालय मोसादपुर को पूर्ववत भवन में संचालित किया जाए, यह विद्यालय बगैर जनप्रतिनिधि के जानकारी बिना कैसे स्थानांतरण किया गया। इस पर शिक्षा विभाग के कार्यशैली की निंदा की गई। आवास योजना एवं शौचालय योजना को पंचायत समिति की बैठक से अलग किया जाए।इस पर बिचौलियों का राज हाबी है।सबौरा, मैदावभनगामा में बिजली तार को दुरुस्त करने सहित अन्य मांगों पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर उप प्रमुख रुपम देवी, बीडीओ सह डिप्टी कलेक्टर मो फरीद अहमद, पंचायती राज पदाधिकारी रिमझिम गुड़िया, पीओ मनरेगा मुकेश, टीभीओ डा संजीव कुमार, पंसस डा रजनीश कुमार,मो यूनूस, वकील रजक, मुखिया मनोज चौधरी, शंकर पंडित, सहित अन्य पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट