बछवाड़ा में विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर किया आत्महत्या, मायके वालो ने हत्या का आरोप लगाकर किया सड़क जाम

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

बछवाड़ा थाना क्षेत्र बहरामपुर पंचायत में सोमवार की अहले सुबह एक विवाहिता महिला ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतक महिला की पहचान बहरामपुर पंचायत के वार्ड संख्या 6 निवासी पंकज कुमार की करीब 33 वर्षीय पत्नी रेणु देवी के रूप में की गई है। घटना बाद इलाके मे सनसनी फ़ैल गयी। घटना की खबर सुनते ही ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी। स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं परिजनों द्वारा घटना की सूचना बछवाड़ा पुलिस को दिया। सूचना पर बछवाड़ा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर फंदे में लटकी उक्त महिला को नीचे उतरवाया और मामले की जांच करते हुए परिजनों से घटना की जानकारी ली और कागजी प्रक्रिया कर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए ग्रामीण चौकीदार को नियुक्त किया।

बछवाड़ा में विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर किया आत्महत्या, मायके वालो ने हत्या का आरोप लगाकर किया सड़क जाम 2 इसी दौरान महिला मायके पक्ष के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और आक्रोशित होकर उक्त महिला के शव उठाकर बछवाड़ा-समसा पथ पर ले गए और शव को सड़क पर रख कर हत्या का आरोप लगाकर सड़क जाम कर दिया। इसी दौरान ससुराल पक्ष के लोगो से बिना पूछे हुए शव को उठाकर ले जाने से नाराज लोगो ने ससुराल पक्ष के लोगो पर आक्रोशित हो गए। और दोनों पक्षों में नोकझोक शुरू हो गयी। धीरे-धीरे बात बढ़ गयी और मारपीट शुरू हो गया। मारपीट में वार्ड संख्या 6 निवासी लल्लू यादव के 5 वर्षीय नाती घायल हो गए। सड़क जाम की सूचना मिलते ही बछवाड़ा थानाध्यक्ष समेत पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा बूझाकर करीब आधे घंटे के बाद सड़क जाम खत्म कराया।

बछवाड़ा में विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर किया आत्महत्या, मायके वालो ने हत्या का आरोप लगाकर किया सड़क जाम 3पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम बेगूसराय अस्पताल भेजा। ग्रामीणों ने बताया मृतिका के पति कोलकाता में रहकर टैक्सी चला कर परिवार का भरण पोषण करता है और घटना के दिन वह गांव में नहीं था। मृतक महिला की शादी करीब 14 वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज के साथ बहरामपुर पंचायत के वार्ड संख्या 6 निवासी गंगा प्रसाद यादव के पुत्र पंकज कुमार से हुई थी। सब कुछ अच्छा चल रहा था परंतु करीब 8 वर्ष पूर्व मृतका महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था। लेकिन परिजनों के ध्यान पड़ने से महिला का जान बच गया और काफी दिन इलाज चलने के बाद महिला मानसिक रूप कमजोर रहने लगी थी।

बछवाड़ा में विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर किया आत्महत्या, मायके वालो ने हत्या का आरोप लगाकर किया सड़क जाम 4मृतका के दो छोटे छोटे बच्चे भी थे। बच्चों की देखरेख के लिए मृतका के पति ने मृतिका की छोटी बहन सोनी कुमारी से 7 वर्ष पूर्व शादी कर ली। दोनों बहन एक ही घर में रह रही थी और सोमवार कि अहले सुबह बड़ी बहन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतिका का ननिहाल भी उसी गांव में है। जिस गांव में मृतिका की शादी हुई है। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। मामले में थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि महिला के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों के द्वारा आवेदन के अनुसार आगे की करवाई की जायगी ।

Share This Article