समस्तीपुर के पेठियागाछी में पॉश इलाके के मकान में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट बना कारण; बड़ी अनहोनी टली

DNB Bharat Desk

अभी अभी समस्तीपुर शहर के पॉश इलाक़ा पेठियागाछी में एक मकान में अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी मच गया।बताया जाता है कि बिजली की शॉर्ट सर्किट से अचानक भीम नामक व्यक्ति के आवासीय परिसर में आग लग गया 

- Sponsored Ads-

जिससे लोगों के बीच अफरातफरी मच गया।स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और नगर थाना को दी।सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नही है। 

समस्तीपुर के पेठियागाछी में पॉश इलाके के मकान में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट बना कारण; बड़ी अनहोनी टली 2स्थानीय पार्षद पति व समाजसेवी रवि गुप्ता ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है। उन्होंने ने बताया कि इस आगलगी की घटना में कितने का नुकसान हुआ है इसका आंकलन किया जा रहा है।

समस्तीपुर के पेठियागाछी में पॉश इलाके के मकान में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट बना कारण; बड़ी अनहोनी टली 3वही इस पॉश इलाक़ा में आग को काबू नही किया जाता तो किसी बड़ी घटना से इनकार नही किया जा सकता था।फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।

Share This Article