शुरुआती जांच में मृतिका के ससुराल पक्ष ने हत्या का कारण जमीन विवाद बताया
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में घटित एक चौंकाने वाली घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया था। पुलिस ने खोकसा गांव में एक बीपीएससी शिक्षिका की हत्या ने पारिवारिक और सामाजिक संबंधों के काले पहलुओं को उजागर किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों को गिरफ्तार किया और घटना से जुड़े अहम सुराग भी बरामद किए।
इस दिल दहलाने वाली घटना की शुरुआत 24 दिसंबर 2024 को हुई, जब पुलिस को सूचना मिली कि खोकसा गांव में नरेश साह की बहू और बीपीएससी शिक्षिका मनीषा देवी को सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। शुरुआती जांच में मृतिका के ससुराल पक्ष ने हत्या का कारण जमीन विवाद बताया, लेकिन मामले ने तब नया मोड़ लिया जब मृतिका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर ही हत्या का आरोप लगाया। मायके वालों का दावा था कि मनीषा की हत्या पति-पत्नी के आपसी विवाद के चलते हुई। पुलिस जांच में पता चला कि मनीषा और उनके पति अनिष कुमार शादी के बाद से ही कई समस्याओं का सामना कर रहे थे।
मनीषा के शिक्षिका बनने के बाद उनके पति को उनके किसी और से नजदीकी संबंधों का शक था। इन परिस्थितियों ने उनके बीच लगातार तनाव उत्पन होता रहा। मामले की गहन छानबीन के दौरान, पुलिस ने ससुराल पक्ष के तीन लोगों – अनिष कुमार, नरेश साह, और सुनैना देवी – को हत्या में शामिल पाया। इनके अलावा हथियार की आपूर्ति करने वाले दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट