डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर में सरकार द्वारा किसी भी ग्राम पंचायत में जनकल्याणकारी योजनाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार और विभाग के द्वारा यूं तो नियम कानून बनाए गए हैं। लेकिन वीरपुर पश्चिम पंचायत भवन में मंगलवार 24 दिसंबर को पंचायत सचिव व संबंधित पंचायत के कुछ जनप्रतिनिधियों के द्वारा गुपचुप तरीके से लोगों को बुलाकर उपस्थिति पंजी पर दस्तखत कराए जा रहे थे।
जिसका विरोध सभी वार्डों के वार्ड सदस्यों ने मुखिया और पंचायत सचिव के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करना सुरु कर दिया।थक हार कर पंचायत सचिव ने काॅलम पुरा नही होने से संबंधित बातों को बताकर आज के ग्राम सभा को स्थगित हो से संबंधित घोषणा को किया तो मामला शांत हो सका।
मौके पर मौजूद उप मुखिया, समेत वार्ड सदस्य जितेन्द्र कुमार, राकेश कुमार आदि लोगों ने बताया कि ग्राम सभा से संबंधित ना ही ग्रामीणों के बिच और ना ही वार्ड सदस्यों को सुचना दिया गया। जिसे हमलोगों को ग़लत तरीके से कराए जा रहे उपस्थित पंजी पर दस्तखत का विरोध किए हैं।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट