बेगूसराय में अनियंत्रित चावल लदे ट्रक एनएच 31 किनारे पलटा,चालक और उपचालक ट्रक से कूद कर बचाई अपनी जान

DNB BHARAT DESK
- Sponsored Ads-

बेगूसराय में उसे वक्त बड़ा हादसा होने से टल गया जब अनियंत्रित चावल लदे ट्रक एनएच 31 किनारे पलट गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।वहीं चालक उपचालक ट्रक से कूद कर अपना जान बचाई।घटना नगर थाना क्षेत्र के ट्रैफिक चौक स्थित एनएच 31 किनारे की है।

बेगूसराय में अनियंत्रित चावल लदे ट्रक एनएच 31 किनारे पलटा,चालक और उपचालक ट्रक से कूद कर बचाई अपनी जान 2घटना के संबंध में उपचालक ने बताया है कि बंगाल से ट्रक पर चावल लादेकर समस्तीपुर ले जा रहे थे।तभी ट्रैफिक चौक स्थित एनएच 31 के पास अचानक ट्रक का टायर फट गया। और ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए एनएच 31 किनारे पलट गया। उन्होंने बताया है कि हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और चालक और उपचालक ट्रक से कूद कर अपना जान बचाई।

बेगूसराय में अनियंत्रित चावल लदे ट्रक एनएच 31 किनारे पलटा,चालक और उपचालक ट्रक से कूद कर बचाई अपनी जान 3अल्लाह की इस घटना के बाद एनएच 31 पर घंटे तक जाम लग गया। वही इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने नगर थाना पुलिस को दी। मौके पर नगर थाने के पुलिस पहुंचकर जाम को किसी तरह से वहां से हटवाया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पत्र में जुटी हुई है।

Share This Article