घर में सो रही महिला के ऊपर गिरा सीलिंग फैन, मौके पर महिला की हुई मौत, बाल बाल बची तीन माह की मासूम

DNB Bharat Desk

 

एकंगरसराय थाना क्षेत्र के धुर गांव की घटना

डीएनबी भारत डेस्क

कंगरसराय थाना इलाके के धुर गांव में सो रही एक महिला के ऊपर सीलिंग फैन गिर कर गर्दन में लग गया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई । गनीमत यह रहा है उसके साथ सो रही तीन माह की मासूम बाल बाल बच गई । उसे जरा भी खरोच नही आया।

- Sponsored Ads-

घर में सो रही महिला के ऊपर गिरा सीलिंग फैन, मौके पर महिला की हुई मौत, बाल बाल बची तीन माह की मासूम 2मृतका आदर्श कुमार की 22 वर्षीय पत्नी सुधा देवी है । साल भर पहले उसकी शादी हुई थी । मृतका के ससुर मिथलेश साव ने बताया कि उनका पुत्र मटन लेकर घर आया था ।इस कारण पूरा परिवार छत पर ही बना और खा रहे थे। खाने के बाद सभी लोग नीचे आ गए। मगर भीषण गर्मी के करण वह 3 माह की बेटी को लेकर छत पर ही आराम करने लगी ।

घर में सो रही महिला के ऊपर गिरा सीलिंग फैन, मौके पर महिला की हुई मौत, बाल बाल बची तीन माह की मासूम 3काफी देर से बच्ची की रोने की आवाज सुन परिवार वाले कमरे में गए तो महिला के ऊपर पंखा गिरा देखा। आनन फानन में ससुराल वाले उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया । घटना की जानकारी मायके वालों को लगा तो वह मौके पर पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दिए ।

घर में सो रही महिला के ऊपर गिरा सीलिंग फैन, मौके पर महिला की हुई मौत, बाल बाल बची तीन माह की मासूम 4पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी । उनका आरोप है कि मायके वालों ने केस में फसा देने की धमकी दे दहेज में दिए बाइक व रुपए भी मांग लिए ।

डीएनबी भारत डेस्क

 

Share This Article