गरीबों की सेवा करने से जो सुकून मिलता है वह दुनिया की कोई भी दौलत में सुकून मिल सकता है – राकेश कुमार ठाकुर

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

रविवार को समस्तीपुर विकास मंच के संयोजक राकेश कुमार ठाकुर ने समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंच कर सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष के मरीजों हेतु अस्पताल प्रबंधक विश्वजीत रामानंद को डेढ़ दर्जन कम्बल प्रदान किया l उन्होंने कहा कि भीषण ठंड को देखते हुए गरीब गरीब, असहाय व जरूरतमंद मरीजों के लिए समस्तीपुर विकास मंच के द्वारा कम्बल प्रदान किया गया है l सदर अस्पताल के प्रबंधक विश्वजीत रामानंद ने कहा कि समस्तीपुर विकास मंच द्वारा प्रतिवर्ष ठंड के मौसम में सदर अस्पताल के मरीजों हेतु कम्बल प्रदान करना बेहद सकारात्मक कार्य है l

गरीबों की सेवा करने से जो सुकून मिलता है वह दुनिया की कोई भी दौलत में सुकून मिल सकता है - राकेश कुमार ठाकुर 2उन्होंने कहा कि दूसरों के दुखों को समझना इंसान का धर्म होता है, इंसान में अगर सेवा की भावना जागृत हो जाए तो हमारा देश और समाज उन्नति के मार्ग पर अग्रसर हो जाएगा। कहा कि समाज सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। गरीबों की सेवा करने से जो सुकून मिलता है वह दुनिया की कोई भी दौलत में सुकून मिल सकता है। मौके पर समस्तीपुर विकास मंच के संयोजक राकेश कुमार ठाकुर,   पूर्व पंचायत समिति सदस्य राम विनोद पासवान, उत्कर्ष बैंक के रीजनल प्रबंधक रवि आनंद, समाजसेवी सह अधिवक्ता मोo शाहिद हुसैन,

गरीबों की सेवा करने से जो सुकून मिलता है वह दुनिया की कोई भी दौलत में सुकून मिल सकता है - राकेश कुमार ठाकुर 3 रेलवे ट्रेड यूनियन नेता एस.के.निराला, समाजसेवी ईo राजेश कुमार राय, समस्तीपुर विकास मंच के नगर संयोजक मनोज कुमार राय, समाजसेवी राकेश यादव, समाजसेवी सैयद फैसल आलम मन्नू, मोo तौफीक उमर, समाजसेवी सुनील झा, समाजसेवी प्रोफेसर डाo रजनीश कुशवाहा,  समस्तीपुर विकास मंच के मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार रंभू, समाजसेवी मोo एकलाख, मोo परवेज आलम, शिक्षक रणजीत कुमार, पंचायत रोजगार सेवक संघ के नेता राकेश मिश्रा, समाजसेवी केशव कुमार सोनू, पैक्स अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार, संवेदक अरविंद राय, समाजसेवी जयलाल राय आदि मौजूद थे l

Share This Article