राजगीर पुलिस अकेडमी में 1218 नए पुलिस अवर निरीक्षकों का दीक्षांत समारोह, नव नियुक्त अवर निरीक्षकों को दिलाई सेवा की शपथ.भावुक पल और अनुशासित परेड
डीएनबी भारत डेस्क
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शनिवार को ऐतिहासिक पर्यटन नगरी राजगीर पहुंचे। यहां उन्होंने बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर में आयोजित भव्य पारण परेड में भाग लिया। इस अवसर पर 1218 नव नियुक्त सब इंस्पेक्टरों के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए, जिसमें मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री ने परेड की सलामी ली और प्रशिक्षुओं को राष्ट्र व समाज की सेवा के लिए शपथ दिलाई।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार पुलिस राज्य में कानून-व्यवस्था की रीढ़ है। नए सब इंस्पेक्टरों से उन्होंने ईमानदारी, अनुशासन और संवेदनशीलता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का आह्वान किया। इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं परिवहन मंत्री श्रवण कुमार, ऊर्जा मंत्री विजय चौधरी तथा नालंदा के सांसद कौशलेन्द्र कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और पुलिस विभाग के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने सफल प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले सब इंस्पेक्टरों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
समारोह के दौरान प्रशिक्षुओं द्वारा अनुशासित परेड, बैंड प्रदर्शन और ड्रिल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया, जिसने उपस्थित लोगों को प्रभावित किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री ने चयनित प्रशिक्षुओं को सम्मानित भी किया।
इस मौके पर सफल नवनियुक्त पुलिस अवर के निरीक्षक ने कहा कि पूरी ईमानदारी और जन सेवक बनाकर जनता की सेवा करना ही हमारी पहली प्राथमिकता होगी. वहीं दीक्षांत समारोह के दौरान नवनियुक्त पुलिस अवर निरीक्षकों के द्वारा परिजनों से मुलाकात का वक्त काफी भावुक रहा.
डीएनबी भारत डेस्क