समस्तीपुर: एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम जर्नलिस्ट की पहली बैठक संपन्न

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

दिनांक 28 दिसंबर 2024 को एसोसिएशन आफ मुस्लिम जर्नलिस्ट की पहली बैठक धरमपुर स्थित वॉइस ऑफ इंडिया के कार्यालय में संपन्न हुई। इस बैठक में समस्तीपुर के सभी मुस्लिम जर्नलिस्ट सम्मिलित हुए और संगठन के कामयाबी के लिए कई निर्णय सर्वसम्मति से लिए गए। संगठन की न्यू रखने के लिए सभी मुस्लिम पत्रकार बंधु ने वॉइस ऑफ इंडिया के एडिटर इन के और अल कबीर के प्रबंधक अमानुद्दीन को धन्यवाद दिया। संगठन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पत्रकारों ने कहा के मुसलमान के मुद्दे को ईमानदारी से उठने के लिए और मुसलमान पत्रकारों के आपसी सौहार्द के लिए इस प्रकार के संगठन की महत्व बहुत अधिक है।

समस्तीपुर: एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम जर्नलिस्ट की पहली बैठक संपन्न 2सभी पत्रकार बंधु ने इस बात पर सहमति जताई के वे लोग आपस में जुट कर रहेंगे और एक दूसरे के सहायता के लिए सदैव तट पर रहेंगे। मौजूदा वक्त में मुसलमान पत्रकारों को कई प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है और अन्य मीडिया ने मुस्लिम पत्रकारों को अलग-थलग कर दिया है। मुस्लिम पत्रकारों के आपस में सामंजस नहीं रहने के कारण यदि कभी कोई मुस्लिम पत्रकार किसी मुसीबत में आ जाता है तो वे लोग एकजुट होकर उसकी आवाज नहीं उठा पाते हैं इसलिए इस प्रकार के संगठन बन जाने के बाद यदि किसी भी मुसलमान पत्रकारों पर किसी भी प्रकार की समस्या या मुसीबत आती है तो वे लोग डटकर इस समस्या का सामना करेंगे और इसके निराकरण हेतु हर स्तर कोशिश करेंगे।

समस्तीपुर: एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम जर्नलिस्ट की पहली बैठक संपन्न 3संगठन के महत्व बोलते हुए अल कबीर ज्वेलर्स के प्रबंधक अमानुद्दीन ने कहा की वह मुस्लिम जर्नलिस्टों के हर समस्या के आगे पहाड़ बनकर खड़े रहेंगे और उनके सहयोग में कभी पीछे नहीं रहेंगे। संगठन की आगामी बैठक के लिए दलसिंहसराय के पत्रकार नकीब रहमान ने अपने यहां बैठक करने के लिए सहमति दी है जो के बहुत जल्द आहूत की जाएगी।

Share This Article