डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय मे एक मोटरसाइकिल सवार युवक का अनियंत्रित होकर गड्ढे मे पलट जाने सें मौत हो गयीं है। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र सिंघौल ढाला की है। युवक की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के रचियाही कचहरी टोल के रहने वाले उपेंद्र पासवान के पुत्र 18 वर्षाय दुलार कुमार के रूप मे हुई है। इस संबंध मे मृतक दुलार कुमार के जीजा सन्नी कुमार ने बताया की युवक आज किसी काम सें मोटरसाइकिल लेकर बाजार आया था।
लौटने के दौरान दुलार कुमार सिंघौल ढाला के समीप अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। जिससे वो गंभीर रूप सें घायल हो गया।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उठाकर उलाव स्थित अस्पताल ले गयीं। जहाँ इलाज के बाद वो ठीक हो गया। पर जैसे ही वो घर पहुंचा उसकी तबीयत फिर सें खराब हो गयीं जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने पर डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। सन्नी कुमार ने बताया की मृतक मजदूरी का काम किया करता था। मौत के सदर अस्पताल मे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
डीएनबी भारत डेस्क