नालंदा: कोर्ट में गवाही देने जा रहे कुल पांच लोग हुए सड़क हादसे का शिकार, एक शख्स की हुई मौत, चार गंभीर रूप से जख्मी

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

दीपनगर थाना क्षेत्र के राजगीर-बिहारशरीफ मुख्य मार्ग पर एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ई-रिक्शा पर सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान एक घायल, रघुबीघा गांव निवासी सुखदेव यादव की मौत हो गई।

परिजनों ने बताया कि सुखदेव यादव समेत सभी लोग एक मामले में गवाही देने जा रहे थे। उसी दौरान यह दुर्घटना हुई। हादसे के बाद घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चार घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

नालंदा: कोर्ट में गवाही देने जा रहे कुल पांच लोग हुए सड़क हादसे का शिकार, एक शख्स की हुई मौत, चार गंभीर रूप से जख्मी 2इनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Share This Article