मंसूरचक थाना क्षेत्र के समसा एक पंचायत के वार्ड संख्या तीन की घटना
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के मंसूरचक थाना क्षेत्र के समसा एक पंचायत के वार्ड संख्या तीन स्थित फरपुरा गांव में 40 वर्षीय व्यक्ति की फंदे से लटकी शव घर के रसोई घर में मिली। मृतक की पहचान फरपुरा गांव निवासी संजीव कुमार के रूप में की गयी।घटना के संबंध में बताया जाता है कि संजीव ठाकुर नशेरी टाइप का व्यक्ति था जो नशे की हालत में प्रायः रहता था। रविवार की संध्या वह अपने परिवार में लड़ाई झगड़ा कर लिया था इसके बाद परिजनों ने 112 को कॉल किया और पुलिस को बुला लिया था।
इसी बीच मंसूरचक पुलिस संजीव ठाकुर को समझा बूझकर शांत कर वहीं छोड़ दिया। पुलिस के जाने के बाद मृतक अपने परिजनों से विवाद करने लगा इसके बाद परिवार के सदस्यों ने उसे समझा बूझकर खाना खिलाया और सभी लोग खाने के बाद सोने के लिये चले गये । मृतक काफी नशे की हालत में था। रात्रि में किस समय उठकर घर के पीछे स्थित रसोई घर में जाकर फंदा लगाकर झूल गया।किसी को पता ना चल सका। सुबह जब मृतक की पत्नी चाय बनाने को उठी तो देखी किचन का दरवाजा सटा था।
खोलते ही मृतक की पत्नी जोर से चीखने चिल्लाने लगी उसका चिखने चिल्लाने का आवाज सुनकर घर के अन्य परिजन भी जुट गये देखते-देखते कुछ ही समय में ग्रामीण भी पहुंच गये । सभी मिलकर शव को फंदे से उतारा गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।स्थानीय लोगों ने थाने को घटना की सूचना दिया और मंसूरचक थानाध्यक्ष रोहित कुमार गुप्ता दलबल के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेना चाहे तो स्थानीय ग्रामीणों ने लाश को पोस्टमार्टम करने को तैयार नहीं थे।
काफी मशक्कत के बाद तेघड़ा डीएसपी डॉ रविंद्र मोहन प्रसाद घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल किया और घटना को आत्महत्या बताते हुये शव को पोस्टमार्टम के लिये बेगूसराय भेज दिया।
डीएनबी भारत डेस्क