दिनकर की जन्मभूमि मेघौल में पधार कर मेरा जीवन धन्य हो गया है -आचार्यमनीष शंकर त्रिपाठी

DNB BHARAT DESK

विदेह राज जनक और जगत जननी मां सीता की धरती मिथिला की पावन भूमि और राष्ट्रकवि दिनकर की जन्मभूमि मेघौल में पधार कर मेरा जीवन धन्य हो गया है। मेघौल में मिले स्वागत और सम्मान से अभिभूत हूं ।बिहार को जितना सुना था उससे कहीं बेहतर देखा ।यहां के श्रोता उच्च कोटि के हैं। वास्तव में मेघौल की धरती सनातनियों विद्वत जनों और त्यागियो की रही है । पिछले साथ सात दिनों से भागवत कथा वाचन के दौरान लोगों ने जो शांति का दान दिया इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। भागवत भगवान से हमारा हृदय से कामना है सबों का मंगल करें किसी का अमल नहीं हो। मंगल होगा कैसे नहीं भागवत समस्त पापों का नाश जोकरते है ।जो कथा स्थल पर आए अथवा ना आकर भी ध्वनि विस्तारक यंत्र से कथा का श्रवण किया या समाचार पत्रों के माध्यम से श्रवण किया जाना भागवत भगवान सबका कल्याण करें यह हमारी कामना है ।

- Sponsored Ads-

दिनकर की जन्मभूमि मेघौल में पधार कर मेरा जीवन धन्य हो गया है -आचार्यमनीष शंकर त्रिपाठी 2यहां बार-बार आने का हमारा इच्छा रहेगा । मुख्य यजमान रामानुज प्रसाद सिंह कृष्ण शेखरम एवं जोशी परिवार के द्वारा जो स्वागत और सम्मान किया गया , प्रवासी भारतीय कृष्ण शेखरम अमेरिका में रहते हुए सनातन के प्रति जो श्रद्धा दिखाए ,वैद्यनाथ मिश्र जी ने जो सेवा सत्कार किया ,मीडिया के बंधुओ ने जो अपनी लेखनी से हमारी वाणी को देश दुनिया में फैलाया विशेष कर दैनिक जागरण ने हम सबों का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।जाने अनजाने जो कुछ भी हमसे गलती हुई है उसके लिए क्षमा याचना करते हैं। उक्त बातें मेघौलमें आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा के समापन समारोह के मौके पर अपना उद्गार व्यक्त करते हुए व्यासपीठ के आचार्य मणिशंकर त्रिपाठी ने ज्ञान मंच से व्यक्त किया।

दिनकर की जन्मभूमि मेघौल में पधार कर मेरा जीवन धन्य हो गया है -आचार्यमनीष शंकर त्रिपाठी 3आचार्य त्रिपाठी एवं आचार्य आनंद त्रिपाठी एवं उनके सांस्कृतिक दल के कर्मियों का ग्रामीण अरुण कुमार ने स्वागत भाषण करते हुए सबों को अंग वस्त्र पुष्प माला अर्पित कर सम्मानित किया। ग्रामीण।जयशंकर शर्मा ने आचार्य मणिशंकर त्रिपाठी एवं उसके टीम के तमाम सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ साथ तमाम आयोजक, कार्यकर्ता श्रोता सबों के प्रति आभार व्यक्त किया ।,तत्पश्चात भागवत भगवान की आरती वंदना के साथ-साथ दिवसीय भागवत कथा संपन्न हो गया। मौके पर अवकाश प्राप्त पुलिस पदाधिकारी प्रवीण कुमार, आलोक कुमार, उपेंद्र नारायण चौधरी डॉक्टर शैलेश कुमार शर्मा,  गोविंद प्रसाद सिंह , जितेंद्र नारायण सिंह, रामायण सिंह सहित सैकरो धर्म अनुरागी मौजूद थे।

Share This Article