डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर जिले के धरमपुर निवासी व पत्रकार मो0 अफ़रोज़ आलम की पुत्री आबिदा खातून ने मुल्क की तरक्की व पूरी दुनिया के लोगों के लिए अमन चैन आपसी सौहार्द को लेकर पहले दिन से लगातार रोज़ा रख अल्लाह से दुआ मांग रही है!
- Sponsored Ads-

अल्लाह इन नन्हे रोजेदारों के दुआ को कबूल फरमायें आमीन। वही रोजा रखने के बाद नन्हे रोजदार बच्ची की चर्चा सारे आम हो रही है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट