बछवाड़ा अहियापुर में दलित समाज के लोगो ने रास्ते के मांग को लेकर चार घंटे किया सड़क जाम

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

थाना क्षेत्र के गोविंदपुर 2 पंचायत के अहियापुर गांव में दलित मोहल्ला को जाने वाली सड़क को जमीन मालिक के द्वारा घेराबंदी कर सड़क बंद किये जाने को लेकर दलित समाज के लोगो ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। गोविदपुर दो पंचायत के वार्ड संख्या 8 के आक्रोशित दर्जनों ग्रामीणों ने एनएच 28 से मंसूरचक प्रखंड को जोड़ने वाली सड़क को बांस बल्ले से जाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

बछवाड़ा अहियापुर में दलित समाज के लोगो ने रास्ते के मांग को लेकर चार घंटे किया सड़क जाम 2प्रदर्शन कर रहे सुधारकर महतो,ललिता देवी,बूटन सदा, समसेवक सदा,प्रभाकर महतो आदि ने बताया कि अहियापुर गांव  जमीन मालिक के द्वारा दलित समाज के लोगों का आने जाने वाले रास्ते को दीवार जोड़ कर बाधित कर दिया। रास्ते के बाधित होने से लगभग दो सौ परिवारों का जीना मुहाल हो गया है। यही एक मात्र रास्ता था जिससे लोगों का आना जाना होता था। ग्रामीणों ने बताया कि यह रास्ता बहुत दिनों से था। जिससे लोग आते जाते थे। कुछ वर्ष पूर्व से ही गांव के ही महावीर साह व् उसके पुत्र पप्पू साह इस रास्ते को बंद करने की कोशिश कर रहे थे।

बछवाड़ा अहियापुर में दलित समाज के लोगो ने रास्ते के मांग को लेकर चार घंटे किया सड़क जाम 3 पूर्व में भी कई बार विरोध हुआ तो रास्ता रोकने में सफल नहीं हो सके। पूर्व के मुखिया ने फैसला किया था कि रास्ता छोड़कर दिवार देंगे। वही वर्तमान मुखिया जमीन वाले से मिलकर जमीन पर दिवार दिला कर रास्ता बंद करवा दिए । जिससे लोगों को बहुत परेशानी होती है। गरीब लोग माल मवेशी से अपना जीवन यापन करते हैं। रास्ता बंद होने से मवेशी का चारा भी ले जाना मुश्किल हो गया है। लोगों का घर से निकलना मुश्किल है।

बछवाड़ा अहियापुर में दलित समाज के लोगो ने रास्ते के मांग को लेकर चार घंटे किया सड़क जाम 4सड़क जाम होने सूचना पर बछवाड़ा थाना की पुलिस ने स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने की कोशिश किए लेकिन उग्र लोग मानने को तैयार नहीं थे। करीब चार घंटे के बाद काफी मशक्कत से ग्रामीण बातचीत को तैयार हुए। जमीन मालिक को बुलाकर बाधित रास्ते का दीवार तोड़ा गया, तब जाकर सड़क जाम ख़त्म हुआ।

Share This Article