10 करोड़ की बैंक डकैती मामले में पटोरी से बैजनाथ राय गिरफ्तार, लूटा गया 65 ग्राम सोना बरामद
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर नगर थाने की पुलिस ने चर्चित बैंक ऑफ महाराष्ट्र लूटकांड मामले में फरार चल रहे एक और अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। इससे इस हाईप्रोफाइल लूटकांड के पर्दाफाश की दिशा में पुलिस को एक और महत्वपूर्ण सफलता मिली है। प्रेस वार्ता करते हुए एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी की पहचान पटोरी थाना छेत्र के उत्तरी धमौन निवासी यदुवंश राय के पुत्र बैजनाथ राय के रूप में हुई है।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने बैजनाथ राय के पास से भारी मात्रा में लूटे गए आभूषण भी बरामद किया है। पुलिस ने लगभग 7 लाख रुपये मूल्य के 65 ग्राम सोना तथा जब्त किया हैं। गौरतलब है कि 7 मई को शहर के काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा में करीब 10 करोड़ रुपये के आभूषण और 15 लाख रुपये नगद की सनसनीखेज लूट हुई थी। घटना के बाद से पुलिस लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई थी।इस लूटकांड में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। अब तक एक दर्जन से अधिक अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
पुलिस का कहना है कि फरार अन्य आरोपियों की पहचान सुनिश्चित की जा चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। एएसपी संजय पांडेय के अनुसार बैजनाथ राय की गिरफ्तारी और बरामद सामान से केस और अधिक मजबूत हो गया है। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियों की संभावना जताई जा रही है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट
