समस्तीपुर बैंक लूटकांड: पुलिस को बड़ी कामयाबी, फरार अपराधी 7 लाख के सोने के साथ गिरफ्तार

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर नगर थाने की पुलिस ने चर्चित बैंक ऑफ महाराष्ट्र लूटकांड मामले में फरार चल रहे एक और अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। इससे इस हाईप्रोफाइल लूटकांड के पर्दाफाश की दिशा में पुलिस को एक और महत्वपूर्ण सफलता मिली है। प्रेस वार्ता करते हुए एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी की पहचान पटोरी थाना छेत्र के उत्तरी धमौन निवासी यदुवंश राय के पुत्र बैजनाथ राय के रूप में हुई है।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर बैंक लूटकांड: पुलिस को बड़ी कामयाबी, फरार अपराधी 7 लाख के सोने के साथ गिरफ्तार 2गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने बैजनाथ राय के पास से भारी मात्रा में लूटे गए आभूषण भी बरामद किया है। पुलिस ने लगभग 7 लाख रुपये मूल्य के 65 ग्राम सोना तथा जब्त किया हैं। गौरतलब है कि 7 मई को शहर के काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा में करीब 10 करोड़ रुपये के आभूषण और 15 लाख रुपये नगद की सनसनीखेज लूट हुई थी। घटना के बाद से पुलिस लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई थी।इस लूटकांड में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। अब तक एक दर्जन से अधिक अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

समस्तीपुर बैंक लूटकांड: पुलिस को बड़ी कामयाबी, फरार अपराधी 7 लाख के सोने के साथ गिरफ्तार 3पुलिस का कहना है कि फरार अन्य आरोपियों की पहचान सुनिश्चित की जा चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। एएसपी संजय पांडेय के अनुसार बैजनाथ राय की गिरफ्तारी और बरामद सामान से केस और अधिक मजबूत हो गया है। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियों की संभावना जताई जा रही है।

Share This Article