घर के सामने टहल रहा था युवक बेखौफ अपराधियों ने मारी गोली, घायल

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में अपराधियों का तांडव लगातार देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर से अपराधियों ने मामूली विवाद में एक युवक को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा गांव की है। घायल युवक की पहचान सिहमा गांव के रहने वाले रामचंद्र सिंह का पुत्र ललन सिंह के रूप में की गई है।

- Sponsored Ads-

परिजनों ने बताया कि देर शाम खाना पीना खाने के बाद ललन कुमार घर के सामने टहल रहा था तभी किसी अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर जब बाहर निकले तो ललन सिंह बेहोश होकर जमीन पर गिरा हुआ था। परिजनों ने उसे जगह से ललन सिंह को आनन फानन में उठाकर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाजरत है। परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले बगल के पड़ोसी के साथ जमीन को लेकर विवाद हुआ है हो सकता है आपसी रंजिश के कारण ही ललन सिंह को गोली मार कर घायल किया है।

फिलहाल इस घटना की सूचना मटिहानी थाना पुलिस को दी गई। मौके पर मटिहानी थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।

Share This Article