बछवाड़ा में अज्ञात अपराधियों ने बाइक लुट का विरोध करने पर बाइक चालक को मारी गोली,बाइक चालक की मौत,अपराधी बाइक लेकर हुआ फरार

DNB BHARAT DESK

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी तीन पंचायत के रानी गांव निवासी मोहन राय का पुत्र शिवम कुमार अपने छोटे भाई शुभम कुमार के साथ अपने पल्सर बाइक से अपने घर से कदराबाद पंचायत में यज्ञ देखने जा रहा था।

डीएनबी भारत डेस्क

थाना क्षेत्र के कादराबाद पंचायत के मजोशडीह गांव के समीप अज्ञात अपराधियों ने बाइक सवार को गोली मारकर हत्या कर दी। वहीअपराधियों ने बाइक लेकर फरार हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि रानी तीन पंचायत के रानी गांव निवासी मोहन राय का पुत्र शिवम कुमार अपने छोटे भाई शुभम कुमार के साथ अपने पल्सर बाइक से अपने घर से कदराबाद पंचायत में यज्ञ देखने जा रहा था।

रास्ते मजोशडीह गांव के समीप पहले से घात लगाए तीन चार की संख्या में अपराधियों ने युवक का बाइक रोककर बाइक छिनने लगा जिसका विरोध बाइक चालक शिवम कुमार ने किया। इसी दौरान अपराधियो ने गोली चला दिया । जिस उक्त युवक बुरी तरह से गोली लगने से घायल हो गया। वही पीछे बैठा छोटा भाई खेत की तरफ भाग कर अपनी जान बचाई।अपराधियों ने युवक को गोली मारने के बाद बाइक लेकर सभी अपराधी फरार हो गया।

- Sponsored Ads-

गोली लगने की घटना की सूचना छोटे भाई ने अपने परिजन को दिया। परिजनों उक्त घटना की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिए बेगूसराय अस्पताल ले जा रहा था रास्ते मे ही उक्त युवक की मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

परिजनों का रोना धोना शुरू हो गया।परिजनों ने बताया कि उक्त युवक की शादी एक साल पहले हुई थी अपने एक छोटी बच्ची छोड़ गई है।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची बछवाड़ा थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई

बेगूसराय बछवाड़ा संवादाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट

Share This Article