बेगूसराय में ससुराल आये युवक को करंट लगने से हुई मौत, मौत के बाद परिजनो मे मचा कोहराम

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

ससुराल आये युवक को करंट लगने से हुई मौत। मौत के बाद परिजनो मे कोहराम मच गया।घटना तेघरा थाना क्षेत्र के रात गांव पंचायत के विसौआ के निकट का है।मृतक की पहचान समस्तीपुर जिला के  विद्यापति थाना क्षेत्र के सकलदेव पासवान का पुत्र अखिलेश पासवान के रूप मे हुई है।

बेगूसराय में ससुराल आये युवक को करंट लगने से हुई मौत, मौत के बाद परिजनो मे मचा कोहराम 2घटना के संबंध मे बताया जाता है की रात गांव पंचायत के कैलाश पासवान के पुत्र का मुंडन संस्कार कार्यक्रम था  वही मुंडन संस्कार मे सामिल होने अखिलेश पासवान अपने ससुराल आया था इसी दौरान  टाटा 407  गाड़ी के छत पर चढने के दौरान 11 हजार वोल्ट की तार के चपेट मे करंट लगने से मौत हो गयी।मौत के बाद परिजनो मे कोहराम मच गया ।

बेगूसराय में ससुराल आये युवक को करंट लगने से हुई मौत, मौत के बाद परिजनो मे मचा कोहराम 3वही घटना के बाद ग्रामीणो मे आक्रोश उत्पन्न हो गया और विभाग के खिलाफ सड़क जाम कर दिया। लोगो ने आरोप लगया की जगह जगह बिजली की तार लटका हुआ है जिससे ये घटना घटी ।वही तेघरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगो के जाम से निजात दिलाया। लेकिन आक्रोशित लोगो ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को सड़क किनारे रख कर डटे हुए है।घटना की सूचना पर घर वाले को जैसे लगी वही चीख पुकार मच गयी।

Share This Article