तेघरा थाना क्षेत्र के रात गांव पंचायत के विसौआ के निकट का है
डीएनबी भारत डेस्क
ससुराल आये युवक को करंट लगने से हुई मौत। मौत के बाद परिजनो मे कोहराम मच गया।घटना तेघरा थाना क्षेत्र के रात गांव पंचायत के विसौआ के निकट का है।मृतक की पहचान समस्तीपुर जिला के विद्यापति थाना क्षेत्र के सकलदेव पासवान का पुत्र अखिलेश पासवान के रूप मे हुई है।
घटना के संबंध मे बताया जाता है की रात गांव पंचायत के कैलाश पासवान के पुत्र का मुंडन संस्कार कार्यक्रम था वही मुंडन संस्कार मे सामिल होने अखिलेश पासवान अपने ससुराल आया था इसी दौरान टाटा 407 गाड़ी के छत पर चढने के दौरान 11 हजार वोल्ट की तार के चपेट मे करंट लगने से मौत हो गयी।मौत के बाद परिजनो मे कोहराम मच गया ।
वही घटना के बाद ग्रामीणो मे आक्रोश उत्पन्न हो गया और विभाग के खिलाफ सड़क जाम कर दिया। लोगो ने आरोप लगया की जगह जगह बिजली की तार लटका हुआ है जिससे ये घटना घटी ।वही तेघरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगो के जाम से निजात दिलाया। लेकिन आक्रोशित लोगो ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को सड़क किनारे रख कर डटे हुए है।घटना की सूचना पर घर वाले को जैसे लगी वही चीख पुकार मच गयी।
डीएनबी भारत डेस्क