Header ads

बेगूसराय में एक बार फिर शराब पीने से दो लोगों की हुई मौत, प्रशासनिक महकमा भी सवालों के घेरे में

DNB BHARAT DESK

शराबबंदी वाले बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर शराब पीने से दो लोगों की मौत हुई है । तो कहीं ना कहीं प्रशासनिक महकमा भी सवालों के घेरे में है । हालांकि प्रशासन के द्वारा अभी इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि दोनों लोगों की मौत शराब पीने से ही हुई है।  मृतक की पहचान चेड़ियबरियारपुर थाना क्षेत्र के मेहदा शाहपुर के रहने वाले डॉक्टर सी सी सिंह एवं उनके कंपाउंड हरे राम तांती के रूप में की गई है ।

- Advertisement -
Header ads

बेगूसराय में एक बार फिर शराब पीने से दो लोगों की हुई मौत, प्रशासनिक महकमा भी सवालों के घेरे में 2खास बात यह है कि इसमें मृतक डॉक्टर सी सी सिंह का पोस्टमार्टम भी नहीं कराया गया हालांकि प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गठित एक टीम के देखरेख में हरे राम तांती का पोस्टमार्टम कराया गया । अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर उनकी मौत किन वजह से हुई है । लेकिन बेगूसराय के सिविल सर्जन डॉक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि बीते समय हरे राम तांती को उनके क्लीनिक में इलाज के लिए लाया गया था उस वक्त उनके आंखों की रोशनी चली गई थी।

बेगूसराय में एक बार फिर शराब पीने से दो लोगों की हुई मौत, प्रशासनिक महकमा भी सवालों के घेरे में 3परिजनों ने बताया कि हरे राम तांती शराब का भी सेवन किया करते थे। अतः अनुमान लगाया जा रहा है कि शराब पीने से ही उनकी मौत हुई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर मौत की वजह क्या है । लेकिन अगर शराब पीने से दोनों लोगों की मौत हुई है तो कहीं न कहीं कहा जा सकता है कि शराबबंदी वाले बिहार के बेगूसराय में पुलिस निष्क्रिय हैं।

बेगूसराय में एक बार फिर शराब पीने से दो लोगों की हुई मौत, प्रशासनिक महकमा भी सवालों के घेरे में 4एवं लगातार शराब माफियाओं के द्वारा जहरीली शराब बनाकर बेची जा रही है । गौरतलब है कि मृतक दोनों ही लोग स्वास्थ्य सेवा से ही जुड़े हुए थे तथा एक अपने निजी क्लीनिक में मेडिकल की प्रैक्टिस करते थे।

Share This Article