Header ads

सामुहिक विवाह कार्यक्रम का किया आयोजन, वत्स सेवा समिति ने साज, समान, वस्त्र व आभुषण के साथ छह जोड़े वर-वधू को कराई शादी

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय जिला के तेघड़ा में मिथिला की संस्कृति के अनुसार विवाह पंचमी के दिन शुक्रवार को वत्स सेवा समिति के द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार राज्य के विभिन्न जिलों के छह जोड़ों की हिन्दु रिती रिवाज के अनुसार पूरे विधि विधान के साथ शादी सम्पन्न कराई गई.  इस शादी समारोह में वत्स सेवा समिति के द्वारा वर वधु को विभिन्न प्रकार के साज सामान, वस्त्र,  आभूषण सहित अन्य उपयोगी सामान विदाई में दिया गया.

सामुहिक विवाह कार्यक्रम का किया आयोजन, वत्स सेवा समिति ने साज, समान, वस्त्र व आभुषण के साथ छह जोड़े वर-वधू को कराई शादी 2बताते चलें कि राम सीता विवाह के शुभ मौके पर सामुहिक विवाह कार्यक्रम में सुबह से ही पारंपरिक विधि विधान को लेकर उत्सवी माहौल बना रहा है. और परंपरा के अनुसार गाजे बाजे के साथ दुआर  लगाई कार्यक्रम के आलावे गाल सेकाई रस्म के साथ साथ जयमाल समारोह भी किया गया. जिसमें सैकड़ों वर वधु पक्ष के लोगों एवं आयोजन समिति सदस्यों की उपस्थिति में शादी समारोह सम्पन्न हुई.  मौके पर भाजपा नेता केशव शाण्डिल्य ने कहा कि इससे बेहतर पुनीत कार्य कुछ नहीं हो सकता.

- Advertisement -
Header ads

सामुहिक विवाह कार्यक्रम का किया आयोजन, वत्स सेवा समिति ने साज, समान, वस्त्र व आभुषण के साथ छह जोड़े वर-वधू को कराई शादी 3 समाजिक न्याय के लोगों को एक मंच पर लाकर उत्सवी माहौल में इस प्रकार पूरे विधि विधान से शादी कराया जाना सच में अद्भुत पहल है वत्स सेवा समिति के द्वारा. उन्होंने अगले वर्ष इस कार्यक्रम को शोकहारा बरौनी में कराये जाने का समिति सदस्य को आमंत्रित किया. बताते चलें कि लगातार दूसरे वर्ष यह शादी समारोह वत्स सेवा समिति के द्वारा किया गया है. आयोजन समिति के अध्यक्ष अविनाश कुमार शंभू ने कहा सामुहिक प्रयास का प्रतिफल है जो इस नेक कार्य को सभी के सहयोग से आगे बढ़ाया जा रहा है. जो आगे भी जारी रहेगा.

Share This Article