समस्तीपुर: भारत इमर्जेंसी हॉस्पिटल में फ्री आई चेकअप कैंप का सफल आयोजन

डीएनबी भारत डेस्क

भारत इमर्जेंसी हॉस्पिटल कैंपस में एक फ्री आई चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में विशेषज्ञ डॉक्टर निखत कौसर (MBBS, DOMS, DMCH, फेलो अर्विंद आई हॉस्पिटल, तामिल नाडू) ने लगभग 100 से अधिक मरीजों की जांच की और आँखों की देखभाल के महत्व पर जागरूकता बढ़ाई। डॉक्टर निकहत कौसर, जो पटना से संबंध रखती हैं, हर गुरुवार को भारत इमर्जेंसी हॉस्पिटल में अपनी सेवाएँ देती हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन अस्पताल के निदेशक, डॉ. रोशन कुमार, और मुख्य अतिथि, डॉ. आर. बी. साहनी, द्वारा किया गया।

Midlle News Content

इस अवसर पर चीफ इंजीनियर रियाज अहमद, और दिल्ली पब्लिक स्कूल, ताजपुर के निदेशक, मस्रूद हसन, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। डॉक्टर निकहत कौसर ने मरीजों को आँखों की सुरक्षा, सही खानपान, और समय-समय पर चेकअप कराने के महत्व पर जागरूक किया। उन्होंने बताया कि नियमित जांच और सावधानी बरतने से आँखों की बीमारियों से बचा जा सकता है। इस अवसर पर डॉ. रोशन कुमार ने कहा, “हमारा उद्देश्य समाज को स्वास्थ्य सुविधाएँ सुलभ और किफायती बनाना है।

इस कैंप के माध्यम से हमने लोगों को जागरूक करने और उनकी आँखों की सेहत को बेहतर बनाने का प्रयास किया है।” मस्रूद हसन ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा, “स्वास्थ्य और शिक्षा समाज के दो मजबूत स्तंभ हैं। ऐसे आयोजन समाज को बेहतर दिशा में ले जाने में सहायक होते हैं।” यह आयोजन सफल रहा और स्थानीय लोगों ने इसे भरपूर सराहना दी। भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों का आयोजन करने का वादा किया गया। भारत इमर्जेंसी हॉस्पिटल का यह कदम स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल है, जो समाज में जागरूकता फैलाने और स्वास्थ्य समस्याओं को कम करने में सहायक होगा।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -