बेगूसराय कारगील भवन में मुहर्रम पर्व को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक आयोजित

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिलाधिकारी तुषार सिंगला एवं पुलिस अधीक्षक, मनीष की संयुक्त अध्यक्षता में आज कारगिल विजय सभा भवन में मुहर्रम पर्व-2025 के मद्देनजर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक आहूत की गई।इस अवसर पर नगर आयुक्त नगर निगम बेगूसराय, प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिविल सर्जन बेगूसराय एवं जिला शांति समिति के सभी सदस्य एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

- Sponsored Ads-

जिला पदाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष 2025 में मुहर्रम पर्व दिनांक-06 जुलाई एवं 7 जुलाई को (चाॅद के अनुसार) मनाये जाने की सूचना है। बैठक में शामिल जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों से फीडबैक प्राप्त करने के उपरांत जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व के संपादन हेतु प्रतिबद्ध है ।उन्होंने कहा कि विधि-व्यवस्था संधारण एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

बेगूसराय कारगील भवन में मुहर्रम पर्व को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक आयोजित 2शांति समिति के सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों के मद्देनजर मुहर्रम के अवसर पर किसी भी थाना के द्वारा डीजे का लाइसेंस नही देने का निर्देश दिया। किसी भी अप्रिय घटना की संभावना ना हो इसके लिए निकाले जाने वाले जुलूस के लिए निर्धारित समय सीमा में बिजली बंद की जायेगी। तजिया और जुलूस के दौरान बाहरी क्षेत्रों से आकर असामाजिक तत्वों द्वारा पैदा किये गये अप्रिय घटनाओं से निपटने के लिये जिला प्रशासन के द्वारा स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की।साथ ही धारदार हथियारों, अग्नि का प्रयोग एवं डीजे का उपयोग करने वाले पर सख्त करवाई की बात कही। नशा करके हुड़दंग करने वाले असामाजिक तत्वों से निपटने के लिये भी विशेष अभियान चलाने की बात कही गई।

बेगूसराय कारगील भवन में मुहर्रम पर्व को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक आयोजित 3आम जन किसी भी अप्रिय घटना के अंदेशा पर डायल 112 पर सूचना दे सकते है। मुहर्रम के मद्देनजर सभी अनुमंडल में कंट्रोल रूम की स्थापना की जायेगी। यहां कोई भी आम जन किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना दे पायेगे।बैठक में जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की भूमिका पर नजर रखने आदि पर आवश्यक कार्रवाई करने के संबंध में आश्वासन दिया।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मुहर्रम पर्व के मद्देनजर सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी थानाध्यक्षों एवं अन्य सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। सभी प्रखंड एवं अनुमंडलस्तरीय अधिकारियों को सजग एवं सतर्क रहने का निर्देश देने के साथ-साथ पर्व के दौरान अफवाह फैलाकर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर नजर रखने, संवेदनशील स्थलों पर कड़ी निगरानी रखने तथा निर्धारित नियमों/आदेशों के उल्लंघन करने वालें के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई कराने का भी निर्देश दिया गया है।

उन्होंने बताया कि मुहर्रम पर्व के अवसर पर निकलने वाले जुलूस को ध्यान में रखते हुए सभी संबंधित रूट को सत्यापन करने, तजिया के उंचाई का आकलन करते हुए बिजली की तार आदि को दुरूस्त करने, समुचित साफ-सफाई का प्रबंधन रखने आदि का निर्देश दिया गया है।
सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत लगातार आसूचना संग्रहण करने का भी निर्देश देने के साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि बिना अनुज्ञप्ति के कोई जुलूस नहीं निकले।उन्होंने कर्बला/पहलाम से संबंधित स्थलों का भी ससमय निरीक्षण कर सभी आवश्यक तैयार करने का निर्देश दिया है।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा कि सामान्य तौर पर जिले में सांप्रदायिक सद्भाव कायम रहता है फिर भी आवश्यक एहतियात के तौर पर असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि पर्व के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में फ्लैग मार्च करने तथा संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर उस पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है।

इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत डीजे पर सख्ती से प्रतिबंध लगाने एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने का भी निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया है।बैठक में शामिल शांति समिति के सदस्यों ने अपने-अपने विचारों को रखने के साथ ही जिला प्रशासन को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मुहर्रम के आयोजन हेतु सभी प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया।

Share This Article