डीएनबी भारत डेस्क
रमजान के पाक महीने में सौहार्द और भाईचारे को मजबूत करने के उद्देश्य से सालूगंज इलाके में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया। जिसमें बीआर फाउंडेशन का भी सहयोग रहा। इस कार्यक्रम का आयोजन में राजद नेत्री आयशा फातिमा और समाजसेवी यासिर इमाम की भी भागीदारी दिखी,

जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। इस विशेष मौके पर इफ्तार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए राजद नेत्री ने इसे सौहार्द और एकता का प्रतीक बताया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने रोजा इफ्तार किया और साथ बैठकर भाईचारे का संदेश दिया।
इस आयोजन के माध्यम से समाज में आपसी प्रेम, एकजुटता और मेलजोल को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया। स्थानीय निवासियों ने भी इस पहल की सराहना की और इसे समाज को जोड़ने वाला एक सकारात्मक कदम बताया।
डीएनबी भारत डेस्क