नालंदा: अकेली घर में सो रही महिला को चोरों ने बंधक बनाकर पंद्रह लाख रुपये की समान का किया चोरी,दो घंटे तक चोरों ने मचाया उत्पात

DNB BHARAT DESK
- Sponsored Ads-

परवलपुर थाना क्षेत्र इलाके के पीलीच गांव में देर रात आधे दर्जन की संख्या में अज्ञात चोरों ने करीब 2 घंटे तक जमकर उत्पात मचाया। अज्ञात चोरों ने घर में अकेली सो रही महिला अनुराधा देवी को कमरे में बंद कर दिया। उसके बाद घर के अलग-अलग पांच कमरों में गोदरेज पेटी पुराने आलमीरा का ताला तोड़कर उसमें रखे नगद रुपए सोने चांदी के आभूषण समेत पंद्रह लाख रुपए की चोरी कर ली।

नालंदा: अकेली घर में सो रही महिला को चोरों ने बंधक बनाकर पंद्रह लाख रुपये की समान का किया चोरी,दो घंटे तक चोरों ने मचाया उत्पात 2पीड़ित महिला अनुराधा देवी ने बताया कि उनके घर के बाकी सदस्य सरकारी सेवा में है जिसके कारण सभी लोग बाहर रहते हैं। जिसके कारण घर में सिर्फ अनुराधा देवी ही रहती हैं। महिला के द्वारा जब शोर मचाया गया तो ग्रामीण जागे। ग्रामीणों के द्वारा जब हवाई फायरिंग की गई तो फायरिंग की आवाज सुन कर चोर भाग निकले।

नालंदा: अकेली घर में सो रही महिला को चोरों ने बंधक बनाकर पंद्रह लाख रुपये की समान का किया चोरी,दो घंटे तक चोरों ने मचाया उत्पात 3ग्रामीण मलेने बताया कि लगातार पीलीच गांव में चोरी की वारदात से ग्रामीण काफी परेशान है।घटना की जानकारी मिलने पर परवलपुर थाना पुलिस घटना स्तर पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।

Share This Article