डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर में पैक्स चुनाव का परिणाम आने के बाद लोग शराब की बोतले लेकर खूब जश्न मना रहे हैं जिससे सरकार की शराब बंदी पॉलिसी पर सवालिया निशान लग रहा है। यूं तो शराब को लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होता है लेकिन ताजा मामला वारिसनगर प्रखंड क्षेत्र से सामने आ रहा है हालांकि इस वायरल फोटो की पुष्टि D N B bharat नहीं करता है ।
बताया जाता है कि नेयाजुल कादरी शेखोंपुर पंचायत से पैक्स सदस्य पद पर निर्वाचित होने पर उनके समर्थक इंद्रजीत कुमार,सूरज महतो,सन्नी कुमार,रजनीश सिंह का खुलेआम शराब की बोतल लेकर जश्न मनाते फोटो वायरल हो रहा है जिससे यह साबित होता है कि राज्य में शराबबंदी कानून का क्या हाल है।
एक तरफ सरकार शराबबंदी कानून को लेकर काफी सख्त है तो दूसरी तरफ उनके अधिकारी इस कानून की धज्जियां उड़ाने वालों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।देखना है कि शराब के साथ इस वायरल फोटो पर पुलिस क्या कारवाई करती है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट