भगवानपुर के जनता दरबार में दो मामले का हुआ निष्पादन, दो आवेदक को मिली तारीख

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय जिले के भगवानपुर में भूमि विवाद से संबंधित मामलों का निष्पादन हेतु शनिवार को भगवानपुर थाना परिसर में अंचलधिकारी रानू कुमार व थानाध्यक्ष पवन कुमार  की संयुक्त अध्यक्षता में  जनता दरबार का किया गया आयोजन इस सम्बन्ध मे अंचलधिकारी रानू कुमार ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को भूमि संबंधी विवादों के निष्पादन के लिए जनता दरबार आयोजित किया जाता है पूर्व से दो (2)मामले लंबित थे

आज दो नए मामले  आए उक्त सभी मामलो दो मामले मे दोनों पक्ष उपस्थित होने के कारण दो मामले का  निष्पादन  किया गया अन्य मामलो मे दोनों पक्ष उपस्थित नहीं होने के कारण दो मामले का निष्पादन नहीं हो सका है उपरोक्त मामलो मे दोनों पक्षो को फिर से सूचित किया जाएगा अगर अगले सप्ताह दोनों पक्ष उपस्थित होते है तो सभी मामलो का निष्पादन कर दिया जायगा

भगवानपुर के जनता दरबार में दो मामले का हुआ निष्पादन, दो आवेदक को मिली तारीख 2वही थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने कहा जीस मामले का निष्पादन हो गया है अगर दोनों पक्षो मे से कोई पक्ष किसी प्रकार का विवाद करते है तो उनपर कानूनी कार्यवाही की जायगी मौके पर कर्मचारी पंकज कुमार साहनी , अरबिंद कुमार भारती, दीपक कुमार सहित थाना कर्मी व मामले से संबंधित फरियादि  उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment