बाल मजदूरी के लिए राजस्थान ले जा रहा तस्कर, फल पैकिंग में काम कराने के बहाने ले जा रहे 11 मासूम, खगड़िया का गोविंद कुमार GRP के शिकंजे में।
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर: दिनांक 19.11.2025 को समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर अपराध आसूचना शाखा (CIS) और ‘बचपन बचाओ आंदोलन’ (BBA&AVA) की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मानव तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया।
मुखबिर की सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक (ASI) छत्रपति प्रसाद, संगीत कुमार राजू, प्रधान आरक्षी देवशंकर सिंह, आरक्षी दीपक कुमार, BBA&AVA के सहायक परियोजना अधिकारी शिव पूजन कुमार, जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र के मयंक कुमार सिन्हा, राजीव कुमार साह और प्रयास जुबेलाईन एंड सेंटर के सोनेलाल ठाकुर की टीम ने समस्तीपुर स्टेशन के नॉर्थ साइड सर्कुलेटिंग एरिया में निगरानी शुरू की।
निगरानी के दौरान पार्किंग स्टैंड के पास 11 नफ़र बच्चों को डरे और सहमे अवस्था में देखा गया। बच्चों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें एक व्यक्ति अपने साथ ले जा रहा था। उक्त व्यक्ति से पूछने पर उसने अपना नाम गोबिंद कुमार, सा-बरमशिया, जिला-खगड़िया बताया।
पूछताछ में गोविन्द कुमार ने स्वीकार किया कि वह इन बच्चों को बहला-फुसला कर फल पैकिंग में बाल मजदूरी कराने के लिए श्रीगंगानगर, राजस्थान ले जा रहा था।
तत्काल, गोविन्द कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी 11 बच्चों, पकड़े गए व्यक्ति, और मौके पर तैयार कागजात को अग्रिम कार्रवाई हेतु जीआरपी (GRP) समस्तीपुर को सुपुर्द कर दिया गया। गोविन्द कुमार के विरुद्ध जीआरपी समस्तीपुर में मानव तस्करी और बाल मजदूरी से संबंधित धाराओं के तहत कांड पंजीकृत किया गया है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट