दिल्ली भाजपा की जीत दिल्ली वासियों की जीत है – प्रभाकर राय
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत स्थित सियाराम दास उर्फ जट्टाबाबा ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में शनिवार को भाजपा कार्यकताओं ने दिल्ली में पार्टी के जीत को लेकर विजय जुलूस का आयोजन किया। जुलूस का नेतृत्व भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर राय ने किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आपस में रंग गुलाल लगाते हुए लड्डू खिलाकर खुशी का इजहार किया। जुलूस को संबोधित करते हुए प्रभाकर राय ने कहा कि दिल्ली की जनता को बहुत बहुत बधाई है। जिन्होंने नरेंद्र मोदी पर विश्वाश जताया और एक प्रचंड बहुमत दिया है।
दिल्ली की जीत केजरीवाल सरकार के नाकामियों को साबित किया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार के झूठे वादे और भ्रष्टाचार को नकारा है। हमारी सरकार दिल्ली वासियों से किए गए वादों को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि दस सालों तक केजरीवाल ने दिल्ली के जनता को सिर्फ ठगने का काम किया। दिल्ली की झुग्गी झोपड़ी वाले तक ना तो सही से बिजली पहुंचा और ना ही शुद्ध पेयजल की व्यवस्था पहुंच सकी। आज भी दिल्ली की जनता यमुना की जहरीली पानी पीकर बीमार हो रहे हैं। उन्होंने सिर्फ झूठ वादे और घोटाले किए।
हमारी सरकार एक भी भ्रष्टाचारियों को नहीं बख्शेगी। यह भाजपा की नहीं दिल्ली वासियों की जीत है। जुलूस जट्टाबाबा ठाकुरबाड़ी से निकलकर बछवाड़ा बाजार का भ्रमण कर सबों को लड्डू बांटा। जुलूस में जिला परिषद सदस्य मनमोहन महतो,पूर्व मंडल अध्यक्ष सुमन चौधरी, उतरी मंडल अध्यक्ष सोनू कुमार,संजय कृष्णा, सुनील कुंवर,प्रवीण कुमार, सुमन कुमार उर्फ प्रिंस समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता मनोज कुमार राहुल की रिपोर्ट