इन्टर विज्ञान में अंजेश को मिला 471 व खुशी ने कला में 461अंक लाकर लहराया परचम
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर-कौन कहता है आसमां में सुराग नही हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछलो यारों, इसे हकीकत में बदला है गुदरी के लाल अंजेश और खुशी ने। जी हां खोदावंदपुर प्रखंड के श्री दुर्गा प्लस टू स्कूल मेघौल इंटर विज्ञान के छात्र अंजेश कुमार ने वर्ष 2025 के परीक्षा में 471 अंक तथा इसी विद्यालय की छात्रा इंटर कला में 461 अंक लाकर जिला में तीसरा स्थान प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया है। इस सफलता पर अंजेश व खुशी के परिजनों का खुशी का ठिकाना नही है।
चेरिया बरियारपुर प्रखंड के गोपालपुर निवासी नंद लाल राय का ज्येष्ट पुत्र अंजेश कुमार निहायत ही गरीब परिवार से आता है। अंजेश के पिता गांव के ही निजी विद्यालय में मजदूरी करते हैं जबकि माता सुषमा देवी गृहणी है। जिनके उपर अपने परिवार का भरण पोषण व बच्चे के पढाई लिखाई का जिम्मेदारी है। सीमित संसाधनों में भी अंजेश अपनी मेहनत और लगन से बेहतर परिणाम लाया। इन्होंने मेट्रिक में भी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोपालपुर से 466 अंक से सफल हुआ था।
अंजेश की बड़ी बहन पल्लवी कुमारी एएनएम की प्रशिक्षण ले रही है। जबकि छोटी बहन श्वेता दशवीं की छात्रा हैं। अंजेश अपनी सफलता का श्रेय माता पिता व गुरुजनों को देना चाहता है। तथा आगे एनडीए में अपना कैरियर बनाने की इच्छा व्यक्त किया है। वहीं खुशी के पिता मन्नू सहनी कामगार हैं जो रोजी रोजगार के लिए दूसरे शहर में हैं। मां ललिता देवी भी मजदूरन है जो मेहनत मजदूरी कर अपने बच्चों का लालन पालन करती है। खुशी के घर मे माता पिता के अलावे दो भाई और एक बहन भी है।
बाड़ा भाई सुमित मजदूरी करता है जबकि छोटा भाई वर्ग पांच का छात्र है। छोटी बहन अंचल ग्यारहवीं की छात्रा है। खुशी शिक्षक बनना चाहती है। खुशी ने भी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है। खुशी और अंजेश के इंटर में बेहतर प्रदर्शन पर प्रधानध्यापक मकसूदन पासवान, शिक्षक न्यूटन कुमार के अलावे प्रमुख संजू देवी, मेघौल मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, गोपालपुर मुखिया ललन भारती, अजय कुमार, शिक्षक राम नरेश चौधरी, उपेंद्र राय, अजित मिश्रा सहित विद्यालय के तमाम शिक्षकों ने बधाई दिया है।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट