डीएनबी भारत डेस्क
बिहार में शराबबंदी है बावजूद इसके बिहार के बेगूसराय में लगातार अवैध महुआ शराब का कारोबार फल फूल रहा है और शराब कारोबारी महुआ शराब का निर्माण एवं बिक्री से बाज नहीं आ रहे हैं। हालांकि पुलिस के द्वारा शराब कारोबारी पर कार्रवाई भी की जा रही है एवं शराब को नष्ट भी किया जा रहा है ।
लेकिन शराब कारोबारी के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला बीरपुर थाना क्षेत्र के पर्रा डीह गांव का है जहां वीरपुर थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि बड़े पैमाने पर यहां महुआ शराब का कारोबार किया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर वीरपुर थाने की पुलिस ने उक्त स्थल पर छापेमारी की जहां बना हुआ महुआ शराब एवं लगभग 500 लीटर अर्ध निर्मित महुआ शराब को बरामद कर नष्ट किया गया ।
हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई से पहले भनक लगते ही कारोबारी मौके से फरार हो गए। लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही पहचान करके कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
डीएनबी भारत डेस्क