समस्तीपुर में अपराधियों ने दो बाइक सवार पर बरसाई गोलियां, एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर

DNB Bharat Desk

बाइक दुर्घटना के मामले को लेकर बातचीत करने आया था युवक, अपराधियों ने मारी गोली

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। अपराधियों की करतूत को देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। बेगूसराय, सीतामढ़ी, आरा के बाद अब समस्तीपुर में अपराधियों ने बेखौफ होकर गोलियां बरसाईं जिसमें एक की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। घायल व्यक्ति का इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई। घटना समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थानाक्षेत्र की है जहां अपराधियों ने सोमवार की रात दनादन गोलियां बरसाईं। मृतक की पहचान कल्याणपुर थानाक्षेत्र के शिवनंदनपुर गांव निवासी रंजीत चौधरी है जबकि घायल व्यक्ति गोपालपुर गांव का सुनील पासवान।

- Sponsored Ads-

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मनियारपुर गांव में बाइक दुर्घटना को लेकर विवाद हो गया था। रंजीत और सुनील उसी विवाद को सुलझाने मनियारपुर आये थे। वहां अपराधियों ने दोनों पर ताबडतोड़ फायरिंग की। रंजीत को अपराधियों की चार गोलियां लगीं और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। वहीं, सुनील को भी अपराधियों ने गोली मारी। सुनील को स्थानीय लोग इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल ले गये। जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया।

Share This Article