बेगूसराय: मोबाइल झपट्टा मारने के दौरान अपराधियों ने मारा डंडा, चलती ट्रेन से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

बेगूसराय से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बेगूसराय रेलवे स्टेशन के पास लोहिया नगर रेलवे गुमटी के पास से चलती ट्रेन में सवार एक युवक की मोबाइल छीनने के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने मोबाइल लूटने का प्रयास किया और विरोध करने पर युवक को लाठी से प्रहार कर नीचे गिरा दिया, जिसके बाद ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले चांद कुमार यादव का पुत्र रवि कुमार,के रूप में की गई है।

मृतक के भाई मनीष कुमार के अनुसार—दोनों भाई दिल्ली में मजदूरी करते थे। और दिल्ली से ट्रेन पकड़कर घर लौट रहे थे।ट्रेन जैसे ही बेगूसराय स्टेशन पार कर आगे बढ़ी, रवि कुमार अपनी बहन से मोबाइल पर बात कर रहा था। तभी लोहिया नगर गुमटी के पास अचानक अपराधियों ने चलती ट्रेन से मोबाइल छीनने की कोशिश की। रवि के विरोध करने पर अपराधियों ने नीचे से लाठी से जोरदार वार कर दिया।

बेगूसराय: मोबाइल झपट्टा मारने के दौरान अपराधियों ने मारा डंडा, चलती ट्रेन से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत 2प्रहार लगते ही रवि कुमार ट्रेन से नीचे जा गिरा और अगले ही पल ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक रवि की बहन ने भी बताया है कि वह हमसे बात कर रहा था। तभी मोबाइल छीनने की कोशिश हुई। विरोध करने पर अपराधियों ने हाथ पर डंडा मारा, जिससे वह नीचे गिर गया।और ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई।वारदात के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए।मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, बहन और मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

बेगूसराय: मोबाइल झपट्टा मारने के दौरान अपराधियों ने मारा डंडा, चलती ट्रेन से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत 3घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया है।अपराधी वारदात के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।यह बेहद दर्दनाक घटना है… रेलवे सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

Share This Article