बेगूसराय में सड़क हादसे में एक की हुई मौत,आधा दर्जन लोग हुए जख्मी
मेघौल हाई स्कूल चौक के समीप sh55 पर एम सड़क किनारे तार के पेड़ से टकरा कर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई । इस हादसे में कार सवार एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई.
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र में रविवार की रात थाना क्षेत्र के मेघौल हाई स्कूल चौक के समीप sh55 पर एम सड़क किनारे तार के पेड़ से टकरा कर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई । इस हादसे में कार सवार एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई ।
जबकि उसमें सवार अन्य आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। जख्मी की पहचान खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र के फफौत निवासी सागर पासवान के 60 वर्षीय पुत्र नरेश पासवान के रूप में किया गया है। घायलों की पहचान गांव के ही स्वर्गीय राम बहादुर महतो का 45 वर्षीय पुत्र प्रवीण महतो, प्रवीण महतो का 18 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार, इसी पंचायत के तारा गांव निवासी सिंघेश्वर महतो के पुत्र 35 वर्षीय पुत्र रामकृष्ण महतो, स्वर्गीय राम चरित्र महतोके 50 वर्षीय पुत्र रामनारायण महतो ,पूरन महतो के 45वर्षीय पुत्र व कार चालक लाल बाबू महतो तथा तारा के ही संजय कुमार के रूप में किया गया है।
मौके पर मौजूद लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदाबंदपुर ले गया ।जहां नरेश पासवान को देखते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अन्य सभी घायलों का का प्राथमिक उपचार करने के पश्चात बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया। घायल संजय कुमार किसी निजी अस्पताल में चले गए जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सी सुबोध कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। तथा क्षतिग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में ले लिया। शादी समारोह में भाग लेने के लिए जा रहे थे सभी कार सवार।
जख्मी के स्वजनों ने बताया कि तारा निवासी लालबाबू महतो के पुत्र की शादी में शिरकत करने एक कार पर सवार होकर सभी लोग चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुरम धाम शिव मंदिर पर जा रहे थे। जहां शादी संपन्न होना था। परंतु यह लोग रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गए। घायलों में लड़की का पिता प्रवीण महतो एवं उसका भाई 18 वर्षीय रोशन कुमार भी शामिल है। शादी का खुशी गम मेंबदला।
ग्रामीणों ने बताया कि फफौत निवासी प्रवीण महतो के पुत्री की शादी तारा निवासी लालबाबू महतों के पुत्र से तय था ,जो रामपुर घाट स्थित शिव मंदिर में होना था। लड़का लड़की और कुछ महिलाएं दूसरे गाड़ी से मंदिर पहुंच चुके थे ।जहां शादी संपन्न हो ना था ।पीछे से अन्य लोग दूसरे वहां से शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे थे ।जो हादसे का शिकार हो गया ।जिसमें लड़की के पिता और भाई भी सवार थे जो जख्मी हो गए ।
जबकि एक ग्रामीण नरेश पासवान का निधन हो गया। हादसे का समाचार मिलते ही शादी का मौसम खुशी गम में तब्दील हो गया ।जैसे तैसे शादी का रस में पूरा कर वे लोग घर लौट आए। नरेश के मौत से परिवार में मचा कोहराम मच गया। स्वजनों के चिख पुकार से पूरे गांव में मातम छा गया। हर कोई इस घटना के लिए ईश्वर को कोष रहे थे।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट