सरमेरा थाना क्षेत्र के गौसनगर की घटना
डीएनबी भारत डेस्क
मैट्रिक का रिजल्ट निकालने के बाद कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल देखा जा रहा है। सरमेरा थाना क्षेत्र इलाके के गौस नगर गांव में मैट्रिक की परीक्षा में फेल होने के वजह से छात्र भोला कुमार ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। दरअसल भोला कुमार ने इसी बार मैट्रिक की परीक्षा दी थी।
जिसमें वह फेल कर चुका था। मैट्रिक की परीक्षा में फेल होने की वजह से भोला कुमार तनाव में चल रहा था। आज जब भोला कुमार के परिजन खेती के लिए बाहर गए थे। इसी दौरान घर में अकेला होने का फायदा उठाते हुए भोला कुमार ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी मिलते ही छात्र के परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है।
डीएनबी भारत डेस्क